भारत के प्रमुख स्लीप सॉल्यूशन ब्रांड ड्यूरोफ्लेक्स ने एक बार फिर बेहद सफल डिजिटल म्यूजिक सीरीज, ड्यूरोफ्लेक्स साउंड्स ऑफ स्लीप के दूसरे सीजन को लॉन्च किया है। ड्यूरोफ्लेक्स साउंड्स ऑफ स्लीप 2 को वर्ल्ड स्लीप डे के मौके पर लॉन्च किया गया है जिसमें संगीत की भूमिका के बारे में बताया गया है। साथ ही देश के सबसे मशहूर और चहेते कलाकारों द्वारा गाई गई लोरियों की इस सीरीज में अच्छी नींद के लिये संगीत की अहमियत समझायी गई है। इस साल, यह ब्रांड अरमान मलिक (हिन्दी), अर्को प्रावो मुखर्जी (बंगाली), महालक्ष्मी अय्यर (तमिल) और सिद्धार्थ महादेवन (तेलुगु) के ओरिजिनल कंपोजिशन के साथ अपनी म्यूजिक प्रॉपर्टी को एक कदम और आगे लेकर जा रहा है। इसे माता-पिता अपने नन्हे-मुन्नों को सुलाने के लिये गा सकते हैं और अपने खजाने में एक और नया मधुर संगीत शामिल कर सकते हैं। पैरेंटिंग के बदलते चलन से कदम से कदम मिलाते हुए, इन लोरियों में पुरुष गायकों को भी शामिल किया गया है। ड्यूरोफ्लेक्स का उद्देश्य भारत को बेहतर नींद में मदद करना है।
इस ब्रांड ने 17 मार्च 2022 को अरमान मलिक की मधुर आवाज में पहली लोरी जारी की थी। यह पहली बार है कि अरमान ने इस जोनर में काम किया और वे एक लोरी गा रहे हैं।
इस प्रॉपर्टी के बारे में स्मिता मुरार का, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, ड्यूरोफ्लेक्स का कहना है, “सीजन 1 को मिली बेहतरीन प्रतिक्रिया के बाद हमें ड्यूरोफ्लेक्स साउंड्स ऑफ स्लीप 2.0 को लॉन्च करते हुए बेहद खुशी हो रही है। यह देश में पहले से मौजूद लोरियों की समृद्ध विरासत में नये जमाने की लोरियों को शामिल करने का एक प्रयास है। इस इंडस्ट्री के भारत के कुछ जाने-माने कलाकारों ने मिलकर इसे तैयार किया है। यह लोरी को लेकर उनकी सोच को सामने लेकर आ रहा है, जिन्हें सुनते हुए वे बड़े हुए हैं और लोरी को वो किस रूप मे लेते हैं।“
ड्यूरोफ्लेक्स हमेशा से ही नवाचार करने वाला ब्रांड रहा है जोकि बाजार में अपने ग्राहकों के लिये नये-नये तरह के उत्पाद और सेवाएं ला रहा है। साउंड ऑफ स्लीप 2.0 के साथ यह ब्रांड वर्ल्ड स्लीप डे के मौके पर एक लिमिटेड एडिशन लेटेक्स बेबी मैट्रेस- ‘ईको नैप’ लेकर आया है। इसलिये, ड्यूरोफ्लेक्स माता-पिता के इस सफर में उन्हें बिलकुल सही स्लीप स्पेस सॉल्यूशन से लैस कर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह मैट्रेस सौ प्रतिशत प्राकृतिक तत्वों- लेटेक्स और कॉयर से बना हुआ है, ऐसा करके यह ब्रांड स्लीप सॉल्यूशन की इस कैटेगरी में पहला ऐसा ब्रांड बन रहा है। यह मैट्रेस एक पूरे पैकेज के रूप में डिलिवर किया जायेगा, जिसमें मैट्रेस के साथ-साथ मुफ्त में एक मैट्रेस प्रोटेक्टर और 100% सही फिट वाला कॉटन बेडशीट शामिल है। इसके साथ ही यह ब्रांड आज के जमाने के पैरेंटिंग पैकेज को पूर्ण करने के लिये फीडिंग तकिये भी लेकर आ रहा है। जब तक साउंड्स ऑफ स्लीप कैम्पेन चलेगा, यह ऑफर तब तक के लिये यह सीमित समय के लिये है। यह मैट्रेस दो साइज में उपलब्ध होगा- 120×60 सेमी और 140×70 सेमी।
Add Comment