बायजूस एग्जाम प्रेप स्टूडेंट, परविंदर सिंह ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) 2022 में ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल किया है। उन्होंने 100 मे से 85.55 अंक प्राप्त किये। विश्व की प्रमुख एडटेक कंपनी, बायजूस की पेशकश बायजूस एग्जाम प्रेप के एक स्टूडेंट परविंदर ऑनलाइन क्लासरूम प्रोग्राम यूजर है और उन्होंने गेट 2022 की मेधावी परीक्षा में एक बेहतरीन स्कोर और महत्वपूर्ण रैंक हासिल की है। भारत भर के कई सारे स्टूडेंट्स ने इस परिणाम का श्रेय इस प्लेटफॉर्म पर लर्निंग को दिया है।
अपनी सफलता के बारे में परविंदर सिंह ढोंकल, बायजूस प्रेप स्टूडेंट कहते हैं, “गेट 2022 में टॉप स्कोर करने के लिये मैंने तीन मुख्य चीजों पर ध्यान केंद्रित किया: प्रैक्टिस सेशन, पिछले साल के प्रश्नपत्र और मॉक टेस्ट। उनकी लगातार प्रैक्टिस करने से मुझे परीक्षा के सवालों के स्तर को समझने और अपने प्रदर्शन के लिहाज से मैं कहा खड़ा हूं उसे मदद मिली। मुझे बायजूस एग्जाम प्रेप के ऑनलाइन क्लासेस काफी फायदेमंद लगे क्योंकि इससे मुझे अपनी सुविधा के अनुसार तैयारी करने और उनकी टॉप फैकल्टी से प्रभावी मार्गदर्शन पा सका।”
अपनी सफलता के बारे में, एमएन रमेश, एकेडमिक हेड-गेट, बायजूस एग्जाम प्रेप का कहना है, “किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सटीक शैक्षिक योजना और रणनीति सबसे अहम होती है। हमें यह कहते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है कि बायजूस एग्जाम प्रेप ने गेट 2022 में बेहतरीन परिणाम हासिल किये हैं। बायजूस एग्जाम प्रेप में हम प्रतिष्ठित फैकल्टी द्वारा लाइव क्लासेस, रोजाना के क्विज, वर्कबुक्स, स्टडी नोट्स, मॉक टेस्ट और तुरंत शंका निवारण के जरिये ना केवल शानदार क्वालिटी कंटेंट सुनिश्चित करते हैं, बल्कि उसे अमल में लाने के लिये भी प्रतिबद्ध हैं। एआईआर 1,2,3,8 और कई सारे रैंक वाले बेहतरीन परिणाम के साथ एक बार फिर यह साबित हुआ है। हम भविष्य के प्रयासों के लिये उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।”
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 1983 में शुरू किया गया था। हर साल लगभग 7-8 लाख उम्मीदवार गेट के लिये उपस्थित होते हैं। मुख्य रूप से, स्टूडेंट्स केवल 5 शाखाओं यानी सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस से हैं।
पहले ग्रेडअप के नाम से जाना जाने वाला बायजूस एग्जाम प्रेप, परीक्षा की तैयारी कराने वाला तेजी से बढ़ता एक प्लेटफॉर्म है। इसने 25 कैटेगरी में 150 से भी ज्यादा स्टूडेंट्स की जरूरतों को पूरा किया है, जिसमें सरकारी नौकरियां, आईएएस, कैट, रक्षा, यूजीसी-नेट और ऐसी कई सारी स्नात्कोतर प्रवेश परीक्षाएं शामिल हैं। 3 करोड़ से भी ज्यादा रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स के साथ, ये ऐप उम्मीदवारों को प्रभावी तरीके से तैयारी करने में मदद करता है। उनके लिये भारत की टॉप फैकल्टी ऑनलाइन क्लासरूम प्रोग्राम आयोजित करवाती है, विषय के विशेषज्ञों द्वारा विशेषरूप से तैयार किया गया स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही उनके कमजोर पक्ष को जानते हुए और उनकी सही क्षमता को पहचानते हुए, गहराई से विश्लेषण किये हुए टेस्ट सीरीज भी आयोजित होती हैं।
Add Comment