पवित्र रिश्ता 2.0 इट्स नेवर टू लेट के सीजन 1 की अपार सफलता के बाद भारत के देसी ओटीटी प्ले्टफॉर्म-ऑल्टबालाजी अब इसका दूसरा सीजन लेकर आ रहा है भारतीय दर्शकों के दिलों पर राज करनेवाली यह प्रेम कहानी पवित्र रिश्ता सीजन 2 इट्स नेवर टू लेट के साथ आपके डिजिटल स्क्रीन्स पर उसी जादू को रीक्रिएट करने को तैयार है इससे पहले बालाजी टेलीफिल्स् द्वारा लगभग एक दशक पहले टेलीविजन पर पवित्र रिश्ता का प्रसारण किया जाता था इस शो को लगभग 5 सालों तक ज़ी टीवी पर प्रसारित किया गया और इसने 1424 एपिसोड्स का सफर पूरा किया था।
पवित्र रिश्तां 2.0 सीजन 2 को 25 मार्च 2022 से ऑल्टबालाजी पर प्रसारित किया जायेगा!
ऑल्टबालाजी पर इस शो के लॉन्च होने के अवसर पर अपनी खुशी का इजहार करते हुये अंकिता लोखंडे ने कहा कि पवित्र रिश्ता एक ऐसा शो है जो मुझे जीवंत बनाये रखता है सीजन 1 को अपार सफलता मिली थी और इसके लिये मुझे दर्शकों से जो प्यार मिला उसके लिए मैं आभारी हूँ इतने सालों बाद भी एक प्रतिष्ठित शो के सार को बनाये रखना चुनौतीपूर्ण है और इसके लिये दुनिया भर के दर्शकों का हमें भरपूर प्यार मिला है। एकता मैम कंटेंट की महारानी हैं और फिर चाहे हालात जैसे भी हों मुझे उनके साथ काम करने में हमेशा ही मजा आता है मैं सालों तक अर्चना का किरदार निभा सकती हूँ और मुझे हर बार ऐसा लगता है कि मैं एक नये प्रोजेक्टस पर काम कर रही हूँ।”
Add Comment