क्रिएटर्स को पूरे देश के साथ अपने शौक साझा करने का प्लेटफॉर्म देने वाले देश के सबसे तेज़ी से बढ़ते और सबसे दिलचस्प शॉर्ट-वीडियो ऐप जोश के दो क्रिएटर्स को जयपुर हेल्थ फेस्टिवल 2.0 में सम्मानित किया गया। जयपुर के इंफ्लूएंसर अजय शर्मा को इंफ्लूएंसर ऑफ द ईयर अवॉर्ड और नागपुर के रंगोली कलाकार पवन राठौड़ को आर्टिस्ट ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
गुलाबी शहर जयपुर के रहने वाले अजय शर्मा पिछले एक साल से जोश पर क्रिएटर हैं। मनोरंजन वाला कॉन्टेंट बनाने के साथ-साथ उनका लक्ष्य इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना और सामाजिक जागरूकता के लिए अपनी पहुंच बढ़ाना था। जयपुर हेल्थ फेस्ट 2.0 में अजय ने सोशल मीडिया और शॉर्ट-वीडियो कॉन्टेंट को लेकर आयोजित सामूहिक चर्चा में भी हिस्सा लिया और उन्हें प्रताप सिंह खाचरियावास, परिवहन मंत्री, राजस्थान ने स्मृति चिह्न भी भेंट किया।
पवन राठौड़ पिछले दो वर्षों से जोश पर कॉन्टेंट बना रहे हैं। नागपुर के रहने वाले पवन को रंगोली बनाने की कला में महारत हासिल है। खूबसूरत और रंगीन पैटर्न बनाते हुए पवन अपनी कला के माध्यम से सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया।
अजय और पवन को सम्मानित दर्शकों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया जिनमें राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और गजेंद्र वर्मा, रविंद्र उपाध्याय, संगम सिंह, उर्फी जावेद, श्याम रंगीला, स्वरूप खास जैसी जानी-मानी हस्तियां शामिल रहीं। पुरस्कार लेने के अलावा, पवन ने जोश ऐप का लोगो की रंगोली बनाकर फेस्टिवल में मौजूद दर्शकों के सामने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया।
अजय शर्मा, जोश इंफ्लूएंसर ने कहा, “भारत में क्रिएटर कम्युनिटी के लिए उपलब्ध व्यापक संभावनाएं, इस बात का प्रमाण हैं कि हमारे देश में विविधताओं से भरपूर कितनी प्रतिभाएं मौजूद हैं। मुझे गर्व है कि मैं इस कम्युनिटी का हिस्सा हूं जो तेज़ी से तरक्की की ओर बढ़ रही है। मैं इंफ्लूएंसर ऑफ द ईयर अवॉर्ड पाकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह अवॉर्ड उन प्रयासों की पुष्टि करते हैं जो मैंने अपने काम के लिए किए हैं और इससे मुझे नई ऊंचाइयों तक पहुंचने की प्रेरणा मिलती है। मैं अपने परिवार और दोस्तों का इस सफर में साथ देने के लिए धन्यवाद देता हूं। इसके साथ ही मैं जोश की टीम का भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे इस शौक को साझा करने का प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया।”
Add Comment