Home » बायजूस ने युवा अनस्‍टॉपेबल के साथ गठजोड़ किया
Education Featured

बायजूस ने युवा अनस्‍टॉपेबल के साथ गठजोड़ किया

सुविधा से वंचित पृष्‍ठभूमि वाले बच्‍चों को सशक्‍त करने और पढ़ने के लिये समान अवसर देने के लक्ष्‍य से बायजूस की ‘एजूकेशन फॉर ऑल’ पहल ने अहमदाबाद के एनजीओ युवा अनस्‍टॉपेबल के साथ गठजोड़ किया है। इस गठबंधन का उद्देश्य राजस्‍थान, गुजरात, दिल्‍ली और महाराष्‍ट्र में कम आय वाले समुदायों को सकारात्‍मक रूप से प्रभावित करना है। यह सभी को सुलभ और उच्‍च-गुणवत्‍ता की शिक्षा प्रदान कर पढ़ने का एक संवादपरक और समान वातावरण निर्मित करने की दिशा में एक कदम है।

इस गठजोड़ के साथ, बायजूस और युवा अनस्‍टॉपेबल दिल्‍ली, राजस्‍थान, गुजरात और महाराष्‍ट्र के सरकारी स्‍कूलों के लगभग 15,000 विद्यार्थियों के लिये टेक्‍नोलॉजी से संचालित पढ़ाई लाना चाहते हैं। डिजिटल कक्षाओं और ऑनलाइन पढ़ाई तक उन्‍नत पहुँच के माध्‍यम से यह पहल कक्षा 6 से 9 के विद्यार्थियों को सकारात्‍मक ढंग से प्रभावित करेगी। यह विद्यार्थियों को हर कहीं एक सर्वांगीण और सहायक शैक्षणिक वातावरण प्रदान करने के बायजूस के विचार को आगे बढ़ाती है, विद्यार्थियों की सामाजिक-आर्थिक पृष्‍ठभूमि, जगह और दक्षता चाहे कुछ भी हो।

इस पहल के बारे में बायजूस में सोशल इनिशियेटिव्‍स की वीपी, मानसी कासलीवाल ने कहा, ‘’बायजूस में हम डिजिटल बंटवारे को दूर करने और पढ़ाई को सभी की पहुँच में लाने के अपने प्रयासों के प्रति वचनबद्ध हैं। हम गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने में पहुँच की चुनौतियों को दूर करने और समान सोच वाले भागीदारों के साथ मिलकर काम करने के प्रयास में हैं, ताकि अपने विचार को आगे बढ़ा सकें। हम एक बेहतर कल के निर्माण की इस यात्रा में युवा अनस्‍टॉपेबल के मार्गदर्शकों के साथ भागीदारी करते हुए खुश हैं।‘’

इस गठजोड़ के बारे में युवा अनस्‍टॉपेबल के संस्‍थापक अमिताभ शाह ने कहा,  “हम बच्‍चों की जिन्‍दगी में प्रभावी बदलाव लाने के लिये काम कर रहे हैं और हम मानते हैं कि युवाओं के पास वह बदलाव लाने की शक्ति है, जिसकी वे कल्‍पना करते हैं। हम न केवल बच्‍चों को शिक्षा तक पहुँच देना चाहते हैं, बल्कि आरोग्‍य एवं स्‍वच्‍छता के लिये उच्‍च-गुणवत्‍ता का बुनियादी ढाँचा देकर स्‍कूलों में उपस्थिति की निरंतरता भी सुनिश्चित करना चाहते हैं। इसके अलावा, हम विद्यार्थियों को क्षमता निर्माण और मूल्‍य-आधारित शिक्षा से सशक्‍त करते हैं और मेधावी विद्यार्थियों को शैक्षणिक छात्रवृत्तियाँ प्रदान करते हैं। हम बायजूस की ‘एज्‍युकेशन फॉर ऑल’ पहल के साथ जुड़कर रोमांचित हैं और इस प्रकार उन बच्‍चों को सशक्‍त करने की दिशा में एक और कदम बढ़ा रहे हैं, जो भविष्‍य में देश का नेतृत्‍व करेंगे।”

युवा अनस्‍टॉपेबल गुजरात के अहमदाबाद में स्थित एक संगठन है, जो सुविधा से वंचित पृष्‍ठभूमि वाले बच्‍चों को गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा और आरोग्‍य की सुलभता प्रदान करने के लिये काम करता है। यह युवाओं के मामलों और पाठ्यक्रम से अलग विभिन्‍न  गतिविधियों पर केन्द्रित है।