Home » बिरला सीमेंट ने ग्राम पंचायत में  निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर लगाया
Featured Health Care

बिरला सीमेंट ने ग्राम पंचायत में  निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर लगाया

बिरला कारपोरेशन लिमिटेड की बिरला सीमेंट लाइमस्टोन माइंस द्वारा ग्राम पंचायत नगरी चित्तौड़गढ़  में निःशुल्क एकदिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन दिनांक 14 मार्च 2022 को किया गया । इस शिविर में एम. पी. बिरला हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेण्टर के अनुभवी डॉक्टर श्री जमुना लाल द्वारा शिविर में आने वाले आसपास के ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के पश्चात उन्हें उसी समय नि:शुल्क दवा वितरित कराई गयी। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, नगरी पर किया गया। शिविर का सुभारम्भ सरपंच श्री देव किशन रेगर, वार्ड पंच श्री भँवर सिंह,  पूर्व वार्ड पंच धोरडिया श्री गणपत सिंह तथा बिरला सीमेंट वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में बिरला कारपोरेशन लिमिटेड की चंदेरिया इकाई के श्री विनोद पालीवाल, श्री नरेंद्र मेनारिया, श्री अरुण कुमार माली, श्री दिगेंद्र सिंह सोलंकी , श्री रतिकांत चौधरी एवं श्री ऍफ़ आर बक्शी का विशेष योगदान रहा।

  
शिविर में लगभग 130 स्थानीय ग्रामीणों ने अनुभवी चिकित्सकों से मेडिसिन, स्वांस रोग, चर्म रोग, आँख – नाक – गला सम्बंधित रोगों का निदान प्राप्त किया।  एम. पी. बिरला हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा आँखों के मोतियाबिंद तथा उच्च रक्त दबाव के कुछ मरीजों को विस्तृत चिकित्सा परामर्श हेतु भी चयनित किया।  कार्यक्रम के समापन पर श्री पालीवाल जी ने जानकारी दी की आनेवाले समय में आसपास के क्षेत्रों में और भी शिविरों का आयोजन किया जाना है, जो ग्रामीण आज इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए वह अगले शिविर में लाभ प्राप्त कर सकते है।

शिविर के आयोजन के बारें में बिरला सीमेंट वर्क्स के इकाई प्रमुख श्री सुनील सूद ने बताया की हम सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति हमेशा सजक रहते है तथा हमारे माइनिंग प्रोजेक्ट के आसपास के क्षेत्रों में इस प्रकार के शिविरों के आयोजन पहले भी किये जाते रहें हैं तथा आने वाले समय में भी ज्यादा से ज्यादा आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया की बिरला सीमेंट वर्क्स सतत विकास में हमेशा अग्रणी रहा है।