ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की समाजसेवी कार्य करने वाली इकाई ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (एचएमआईएफ) ने नई दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस में ‘आर्ट फॉर होप’ के 25 लाभार्थियों को सम्मानित किया। प्रतिष्ठित ज्यूरी ने देश के कोने-कोने से 25 कलाकारों को चुना, जिन्हें आशा, एकजुटता एवं कृतज्ञता की थीम पर अपनी कला प्रदर्शित करनी थी। आर्ट फॉर होप कार्यक्रम का उद्देश्य आर्ट, क्राफ्ट और कल्चर की विभिन्न विधाओं में छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाना एवं उन्हें पोषित करना है। साथ ही उन्हें अपनी कला को प्रदर्शित करने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करना भी है, जिससे अंतत: उनके लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे और उनकी कला को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पहचान मिलेगी।
इस मौके पर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट, कॉर्पोरेट अफेयर्स श्री पुनीत आनंद ने कहा, ‘कला समाज के मूल्यों, संस्कृति और लोगों का प्रतिबिंब होती है। इससे हमें अंदर छिपी भावनाओं को समझने में मदद मिलती है। इसी विचार के साथ हमने आर्ट फॉर होप के रूप में अनूठी पहल का एलान किया था। इसने महामारी के इस दौर में भारत में कला एवं संस्कृति से जुड़े लोगों के उत्थान का रास्ता खोला। एचएमआईएफ ने प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता के तहत कलाकारों की समस्याओं को सामने लाने का मजबूत कदम उठाया। हम सभी विजेताओं को बधाई देते हैं और उम्मीद करते हैं यहां मिलने वाला अनुदान उन्हें अपनी कला को मजबूत एवं लोकप्रिय बनाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने में मदद करेगा।’
इन विजेताओं की कला को प्रदर्शित करने के लिए 12 से 14 मार्च, 2022 तक तीन दिवसीय प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य स्थानीय एवं क्षेत्रीय कला को बढ़ावा देना, देश की समृद्ध, एकीकृत एवं विविध विरासत को सामने लाना है। यह प्रोजेक्ट इन 25 कलाकारों के प्रयासों को सामने लाएगा, जिसमें भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक है। कला एवं संस्कृति से जुड़े लोगों को समर्थन देने के लिए आर्ट फॉर होप भारत की एक समर्पित सीएसआर पहल है, जिसका उद्देश्य डिजिटल आर्ट, क्राफ्ट, मल्टी-डिसिप्लिनरी आर्ट, परफाफर्मेंस आर्ट एवं विजुअल आर्ट जैसी विविध कलाओं से जुड़े कलाकारों को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम के तहत विजेताओं को 1 लाख रुपये का अनुदान दिया गया, जिसका प्रयोग उनके प्रोजेक्ट पर किया जाएगा।
ज्यूरी के सदस्यों में इंको सेंटर (चेन्नई) के डायरेक्टर डॉ. राठी जफर, क्यूरेटर एवं प्रतिष्ठित मल्टीमीडिया आर्टिस्ट श्री रियास कोमु, लोकप्रिय म्यूजियम एवं आर्ट कंसल्टेंट व बीकानेर हाउस, दिल्ली की पूर्व क्यूरेटोरियल डायरेक्टर तथा देश के कई लोकप्रिय म्यूजियम की कंसल्टेंट प्रिया पाल शामिल रहीं। कार्यक्रम के दौरान एचएमआई के वरिष्ठ सदस्य नेशनल सर्विस हेड श्री पुन्नईवनम संकरमूर्ति और नेशनल प्रोडक्शन सर्विस हेड श्री मुकुंदन एमएस भी उपस्थित रहे।
Add Comment