मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर ने आईएसडीसी (इंटरनेशनल स्किल डैवलपमेंट कॉर्पोरेशन) के साथ एक करार पर दस्तख़त किए हैं जिसके तहत विद्यार्थियों को यूएस सीएमए (आईएमए) क्वालिफिकेशन प्रदान की जाएगी। आईएसडीसी का मुख्यालय यूके में है, यह एक कौशल विकास एवं शिक्षा कंपनी है जो दुनिया भर में संगठनों को अपनी सेवाएं दे रही है। सीएमए दुनिया भर में प्रतिष्ठित मैनेजमेंट अकाउंटिंग क्रेडेंशियल है जो आईएमए (इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स), यूएस द्वारा प्रदान किया जाता है तथा मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स और वित्तीय पेशेवरों के लिए यह वैश्विक बेंचमार्क के तौर पर काम करता है।
यूएस सीएमए प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन में दो हिस्सों में 12 विषयों की परीक्षा होती है जिनमें वित्तीय नियोजन, परफॉरमेंस, ऐनालिटिक्स और रणनीतिक वित्तीय प्रबंधन भी शामिल हैं। यह पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को ऐसे कौशल एवं विशेषज्ञता से लैस करेगा जिससे उन्हें वैश्विक उद्योग-केन्द्रित मुद्दों को खोजने, उनकी समीक्षा व समाधान में मददगार होंगे। इसके अलावा इस सहभागिता से विद्यार्थियों को गहन प्रशिक्षण सत्रों एवं वैबिनारों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उद्योग-उन्मुख वित्त एवं विश्लेषण साधनों, रणनीतियों और प्रबंधन की गहरी समझ भी प्राप्त होगी।
इस करार पर मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर की रजिस्ट्रार डॉ नीतू भटनागर तथा आईएसडीसी के हैड ऑफ पार्टनरशिप्स श्री शोने बाबू ने दस्तखत किए। यह करार मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर को इस सक्षम बनाएगा की वह अपनी अंडरग्रेजुएट कॉमर्स डिग्री के साथ यूएस सीएमए क्वालिफिकेशन भी प्रदान कर सके। आईएसडीसी 2016 से मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर कैम्पस के साथ कई कार्यक्रमों पर काम कर रही है।
इस सहयोग पर मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर की रजिस्ट्रार डॉ नीतू भटनागर ने कहा, “अपने विद्यार्थियों को यूएस सीएमए क्वालिफिकेशन प्रदान करने के लिए आईसीडीसी के साथ सहभागित पर हम बहुत प्रसन्न हैं। दुनिया भर में मान्यता प्राप्त इस क्वालिफिकेशन के जरिए हमारे विद्यार्थी वित्त एवं अकाउंटिंग के क्षेत्र में अपने कौशल व ज्ञान को पुख्ता करेंगे जिससे उन्हें बहुत लाभ होगा। इसके अलावा यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वित्त एवं अकाउंटिंग के पदों पर अनेक करियर अवसर देते हुए उन्हें पेशेवर जिंदगी में उच्च संभावनाएं प्रदान करेगा।”
आईएसडीसी के कार्यकारी निदेशक-रणनीति और विकास, श्री टॉम जोसफ ने कहा, “वित्त के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित पेशेवर योग्यताओं में से एक यूएस सीएमए (आईएमए) को मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर को उपलब्ध कराने के लिए इस भागीदारी पर हम बहुत प्रसन्न हैं। किसी भी संगठन की वित्तीय सेहत के लिए मैनेजमेंट अकाउंटेंट बेहद अहम होता है। यह वो प्रोफेशनल होता है जो अहम फैसले लेता है, कंपनी की अखंडता की सुरक्षा करता है और कारोबारी संवहनीयता के लिए योजना बनाता है। अकाउंटिंग एवं वित्तीय कार्यबल के लिए मैनेजमेंट अकाउंटेंट अप्रत्याशित बाजार में संगठन की रणनीति और मूल्यों को आगे बढ़ाते हैं। हमें उम्मीद है की यह भागीदारी विद्यार्थियों को अकाउंट्स, वित्त और कारोबार की बेहतर समझ प्रदान करेगी और इस तरह वैश्विक स्तर पर उनके लिए कई मौके बनेंगे।”
Add Comment