यूरोमनी प्राइवेट बैंकिंग एंड वेल्थ मैनेजमेंट सर्वे 2022 में एचडीएफसी बैंक को एक बार फिर भारत में उसकी उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया है। एचडीएफसी बैंक को मास/सुपर एफ्लुएंट क्लाइंट्स (100 हजार डॉलर से 5 मिलियन डॉलर के बीच) के लिए नेट-वर्थ-विशिष्ट सेवा की श्रेणी में भारत में निजी बैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ सेवाएं देने के लिए घोषित किया गया है।
ग्लोबल प्राइवेट बैंकिंग एंड वेल्थ मैनेजमेंट सर्वे, वैश्विक धन प्रबंधन उद्योग के लिए एक प्रमुख सूचकांक है, जो निजी बैंकिंग में क्षेत्र और सेवा दायरे के आधार पर सर्वोत्तम सेवाओं की गुणात्मक समीक्षा प्रदान करता है। इसमें 13 विभिन्न उत्पाद और ग्राहक श्रेणियां शामिल हैं।
यह सर्वेक्षण दुनिया भर के निजी बैंकरों और धन प्रबंधकों से मिली जानकारी पर आधारित है, जो यह बताते हैं कि वे किन कंपनियों को अपने घरेलू बाजार में प्रतिद्वंद्वी मानते हैं।
2022 यूरोमनी प्राइवेट बैंकिंग एंड वेल्थ मैनेजमेंट सर्वेक्षण का 19वां वर्ष है। इस साल यूरोमनी को 2,058 वैध प्रतिक्रियाएं मिलीं।
Add Comment