Home » सीके बिरला हॉस्पिटल में हुआ जटिल TEVAR प्रोसीजर
Featured Health Care

सीके बिरला हॉस्पिटल में हुआ जटिल TEVAR प्रोसीजर

तेज पीठ व कमर दर्द से जूझ रही 40 वर्षीय विनीता  (परिवर्तित नाम) ने सोचा भी नही होगा कि लगातार पीठ दर्द असल में उनके शरीर की महाधमनी (एओर्टा  ) में समस्या है और वह किसी भी वक्त फट सकती थी जिससे उनकी तुरन्त मृत्यु हो सकती थी। लेकिन सीके बिरला हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने बिना सर्जरी के ट्रांसकैथेटर एंडोवस्कुलर एओर्टिक रिपेयर (टीवार) प्रोसीजर से उनके एओर्टा को रिपेयर कर मरीज की जान बचा ली। हॉस्पिटल के सीनियर कार्डियोलोजिस्ट डॉ. सुनील बेनीवाल ने यह जटिल प्रोसीजर किया।इसमें CTVS टीम के डॉ अक्षय शर्मा का भी योगदान रहा।

जानलेवा स्थिति में जा सकती थी मरीज — डॉ. सुनील बेनीवाल ने बताया कि मरीज को सीने और पीठ में भी तेज दर्द की शिकायत थी। यह शिकायत उसे पिछले करीब एक माह से थी। महिला की जांच की तो पाया कि एओर्टा  में अल्सर है जोकि ऐओटिक डिसेक्शन में कन्वर्ट हो रहा है। यह एक गंभीर एवं जानलेवा कंडीशन थी।

 सर्जरी से इसका इलाज कर पाना बेहद मुश्किल था क्योंकि एओर्टा तक पहुंच पाना संभव नहीं था।

TEVAR प्रोसीजर चुना गया — ऐसे मुश्किल हालात में एक अलग तरह के उपचार का रास्ता अपनाया। इसमें स्टेंट ग्राफ्ट के जरिए मरीज का इलाज किया गया। इसके लिए मरीज को 32mm  के साइज का ग्राफ्ट लगाया गया। एओर्टिक स्टेंट ग्राफ्ट इम्प्लांट लगाने के अगले दिन ही दर्द कम हो गया। मरीज को दो दिन बाद ही डिस्चार्ज कर दिया गया।