Home » वैश्विक फाइव-अ-साइड टूर्नामेंट रेड बुल नेमार जूनियर्स फाइव के सिटी क्‍वालिफायर्स  12 व 13 को
Featured Sports

वैश्विक फाइव-अ-साइड टूर्नामेंट रेड बुल नेमार जूनियर्स फाइव के सिटी क्‍वालिफायर्स  12 व 13 को

भारत और विश्‍व का सबसे बड़ा फाइव-अ-साइड फुटबॉल टूर्नामेंट रेड बुल नेमार जूनियर्स फाइव भारत में अपने छठे वर्ष में लौट आया है, जिसके क्‍वालिफायर्स पूरे देश में होंगे। इस चैम्पियनशिप के 2022 एडिशन में भारत के 19 शहरों में क्‍वालिफायर्स होंगे। यह क्‍वालिफायर्स मार्च और अप्रैल महीनों में होंगे और नेशनल फाइनल मई में होना है। जयपुर सिटी क्‍वालिफायर्स 12 से 13 मार्च तक स्‍पोर्ट्स विला में आयोजित होगा।

सिटी क्‍वालिफायर्स के विजेता नेशनल फाइनल में मुकाबला करेंगे, जहाँ अंतिम विजेता को रेड बुल नेमार जूनियर्स फाइव इंडिया चैम्पियंस घोषित किया जाएगा और उन्‍हें कतर में वर्ल्‍ड फाइनल्‍स में मुकाबले का मौका मिलेगा, जहाँ वे सुपरस्‍टार फुटबॉलर नेमार जूनियर से मिलेंगे। इस साल इसमें एक और ट्विस्‍ट है, जिसमें 2021 के रद्द इवेंट के लिये जिन टीमों ने क्‍वालिफाई किया था, उन्‍हें वर्ल्‍ड फाइनल्‍स में मुकाबले के लिये फिर से आमंत्रित किया जा रहा है, जिसकी मेजबानी पहली बार कतर करेगा।

पूरी दुनिया की अमेचर (शौकिया) टीमें इसमें भाग लेने,  वर्ल्‍ड फाइनल में अपने देश का प्रतिनिधित्‍व करने और “सुपर फाइनल’’ में नेमार जूनियर के विरूद्ध खेलने एक अनोखा अनुभव लेने का मौका पा रही हैं। 2021 और 2022 एडिशंस की वि‍जेता टीमें वर्ल्‍ड फाइनल्‍स के लिये यात्रा करेंगी। इसमें पहली बार ‘डर्बी’ मैचेस का कष्‍ट देने वाला पहलू भी होगा, जिसमें एक ही देश की दो टीमें एक-दूसरे से भिड़ सकती हैं।

रेड बुल नेमार जूनियर्स फाइव एक ब्राजीलियन सितारे का सिग्‍नैचर फाइव-अ-साइड टूर्नामेंट है, जिसमें पूरी दुनिया से 16 से 35 वर्षीय खिलाड़ी अपने साझा शौक, यानि फुटबॉल का उत्‍सव मनाने एकजुट होते हैं। यह एक तेज, तकनीकी और मजेदार प्रतियोगिता है, जिसमें पाँच खिलाडि़यों की दो टीमें होती हैं, जिनके पास गोलकीपर नहीं होता है और उनके पास अपना जलवा दिखाने और नेमार जूनियर को प्रभावित करने का मौका पाने के लिये 10 मिनट होते हैं। इस रोमांचक मुकाबले का ट्विस्‍ट यह है कि एक टीम द्वारा किये जाने वाले हर गोल पर विरोधी टीम का एक खिलाड़ी मैदान छोड़ देता है। अंत में जिस टीम के पास ज्‍यादा खिलाड़ी रहते हैं, वह विजेता बनती है।

मुंबई के कलीना रेंजर्स रेड बुल नेमार जूनियर्स फाइव 2019 इंडिया चैम्पियंस थे, जिन्‍होंने ब्राजील में वर्ल्‍ड फाइनल्‍स में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया था और हंगरी पर ऐतिहासिक जीत हासिल कर मूल्‍यवान अनुभव पाया था। हालांकि अंत में हंगरी ही टूर्नामेंट का विजेता बना था। इस टीम के कुछ खिलाड़ी 2021 नेशनल चैम्पियन स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा हैं, जो इस साल वर्ल्‍ड फाइनल्‍स में मुकाबले के लिये कतर जाएगा।