Home » न्युवोको प्लांट में रक्तदान शिविर का आयोजन
Featured Health Care

न्युवोको प्लांट में रक्तदान शिविर का आयोजन

अपने स्वास्थ्य सुरक्षा और पर्यावरण (एचएसई) महीने के उत्सव के हिस्से के रूप में, न्युवोको के निंबोल सीमेंट प्लांट (एनसीपी) ने संयंत्र परिसर में पारस ब्लड सेंटर जोधपुर के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर के दौरान 100 से अधिक श्रमिकों ने स्वैच्छिक तौर पर रक्तदान किया और लगभग 180 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि हर समय कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन किया जाए।

शिविर का शुभारंभ श्री अमित पिडीहा, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, निंबोल सीमेंट प्लांट और श्री सुख राज मेहता, चीफ ट्रस्टी, पारस ब्लड सेंटर-जोधपुर द्वारा सभी कर्मचारियों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस मौके पर सभी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए, श्री पिडीहा ने कहा कि “रक्तदान करना मानवता का वास्तविक कार्य है क्योंकि यह किसी के अनमोल जीवन को बचाता है। न्युवोको में हम समाज के लिए सार्थक काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो वास्तविक और प्रभावशाली है और हम अपने कर्मचारियों को आगे आने और स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।” उन्होंने सभी कर्मचारियों को इस सामाजिक उद्देश्य का समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया, जो विशेष रूप से इन अभूतपूर्व समय के दौरान अत्यंत महत्वपूर्ण है।