Home » मार्स रिग्‍ली ने पेश किया केसर पिस्‍ता के साथ स्निकर्स
Featured Food & Drinks

मार्स रिग्‍ली ने पेश किया केसर पिस्‍ता के साथ स्निकर्स

मार्स रिग्‍ली ने खासतौर से भारतीय ग्राहकों के लिए पेश नए वेरिएंट्स की कामयाबी के मद्देनज़र, एक बार फिर एक अनूठी पहल करते हुए अपना नया और बहु-प्रतीक्षित चॉकलेट ब्रैंड स्निकर्स पेश किया है, और अपने पोर्टफोलियो में विस्‍तार करते हुए ऐसे ट्रीट्स और स्‍नैक्‍स शामिल किए हैं जिन्‍हें भारत न सिर्फ पसंद करता है बल्कि इनकी तारीफों के पुल बांधने से भी पीछे नहीं हटता। अब नए स्निकर्स केसर पिस्‍ता में है है शाही मसाले यानी केसर का स्‍वाद, और साथ में है शाही मेवा – पिस्‍ता, यानी ऐसा जबर्दस्‍त मेल जो भारत के विभिन्‍न राज्‍यों में मिलने वाली अनेक मिठाइयों और डैज़र्ट्स में काफी पसंद किया जाता है। मार्स रिग्‍ली ने दुनियाभर में पसंद किए जाने वाले तरह-तरह के ब्रैंड्स जैसे गैलेक्‍सी, स्निकर्स, बाउंटी, एम एंड एम, स्किटल्‍स, ऑर्बिट, डबलमिंट, बूमर आदि के विस्‍तृत पोर्टफोलियो के जरिए अपनी पहचान बनायी है, और यह पहले भी स्निकर्स के अनेक ‘मेड फॉर इंडिया’ वेरिएंट पेश कर चुकी है, जिनमें कैश्‍यू और फ्रूट एंड नट को ग्राहकों ने बेहद पसंद किया है।

ब्रैंड की खास पहचान और रोचक कैम्‍पेन के चलते पहले से ही काफी लोकप्रिय रह चुके स्निकर्स केसर पिस्‍ता को टैग लाइन ‘हंगर का रॉयल सॉल्‍यूशन’ के साथ पेश किया जा रहा है, और इसने ब्रैंड के इस ग्‍लोबल संदेश को आगे बढ़ाया है कि ‘यू आर नॉट यू वॅन यू आर हंगरी’। यह नया वेरिएंट स्निकर्स  रेंज में लिमिटेड-एडिशन के तौर पर लाया गया है और भारत में केसर पिस्‍ता तथा चॉकलेट की लोकप्रियता के दम पर आगे बढ़ेगा। इससे पहले, 2019 में आल्‍मंड, 2020 में कैश्‍यू और बटरस्‍कॉच तथा 2021 में फ्रूट एंड नट जैसे सफल वेरिएंट लॉन्‍च किए जा चुके हैं। पिछले वेरिएंट्स को मिले जबर्दस्‍त रिस्‍पॉन्‍स इस बात का सबूत हैं कि ऐसे ही नए लोकल फ्लेवर्स लॉन्‍च करने का समय आ चुका है जिन्‍हें भारत पसंद करता है, और यह लॉन्‍च मार्स रिग्‍ली की भारतीय बाजार के प्रति प्रतिबद्धता की दिशा में बढ़ाया गया कदम है।

स्निकर्स केसर पिस्‍तार के लॉन्‍च के मौके पर, श्री वरुण कंधारी, मार्केटिंग डायरेक्‍टर, मार्स रिग्‍ली, इंडिया ने कहा, ”मार्स रिग्‍ली, इंडिया में हमारा प्रयास ऐसे करोड़ों बेहतर पलों को तैयार करना है जिनकी बदौलत दुनिया को मुस्‍कुराने का मौका मिल सके और हम दुनियाभर में पसंद किए जाने वाले अपने ब्रैंड्स के नए तथा रोचक वेरिएंट्स पेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि भारत में ग्राहकों की पसंद के अनुरूप विकल्‍पों को उपलब्‍ध कराया जा सके। हमारी पिछली पेशकश भी सफल रही है और हम आगे भी अपने पोर्टफोलियो में विस्‍तार करना जारी रखते हुए स्निकर्स के कद्रदानों के बीच ब्रैंड की लोकप्रियता कायम रखने का प्रयास करते रहेंगे। हमें नया वेरिएंट पेश करते हुए खुशी है और पूरा यकीन है कि भारत में केसर पिस्‍ता को पसंद किए जाने के मद्देनज़र, यह कइयों के लिए खुशियों का कारण बनेगा।”

स्निकर्स केसर पिस्‍ता को पारंपरिक तथा आधुनिक ट्रेड आउटलेट्स पर 30 रुपये और 50 रुपये की कीमत में उपलब्‍ध कराया जाएगा। इस लॉन्‍च को डिजिटली प्रचारित करने की योजना है और इसे यहां ब्रैंड के हैंडल पर भी देखा जा सकता है।