दुनिया के प्रमुख वॉच और एसेसरीज ब्रैंड बनने के मिशन पर बढ़ते हुए, डेनियल वेलिंग्टन ने आईवियर और विंटेज से प्रेरित स्क्वेयर डॉयल वॉच कलेक्शन को लॉन्च कर अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। कंपनी के नए आईवियर कलेक्शन की कीमत 8,499 रुपये और नई क्वॉड्रो स्टूडियो घड़ियों की करमत 14,499 रुपये है।
पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए इस आईवियर कलेक्शन में समकालीन के साथ-साथ सदाबहार डिजाइन है, जो डेनियल वेलिंग्टन कंपनी की मूल गुणवत्ता की पहचान करते हैं। यह पांच अलग-अलग स्टाइल में आते हैं। यह हलके वजन के प्रीमियम इटैलियन बायो एसीटेट या मेटल फ्रेम में बनाए जाते हैं। इन सभी की कीमत 8,499 रुपये रखी गई है। इन चश्मों का स्टील कलेक्शन स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है और इनके फ्रेम्स में रिमलेस लेंस का लुक है जबकि एसीटेट कलेक्शन के फ्रेम में काफी तीखे और बड़े किनारे होते हैं। हर स्टाइल को एक नाम दिया गया है, जिसकी अपनी बेमिसाल विशेषताएं होती हैं। इन स्टाइल्स में आर्क, एंबलर, एवियन, लिंक्स और ग्रांडे शामिल है।
डेनियल वेलिंगग्टन में डिजाइनिंग के हेड ओलोफ नॉर्डस्ट्रॉम ने कहा, “आईवियर श्रेणी में कदम रखना एक रोमांचक कदम है। क्योंकि हमने लगातार अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करना जारी रखा है।”
डेनियल वेलिंग्टन की महत्वाकांक्षी स्थिरता की रणनीति रही है। बायो एसीटेट का इस्तेमाल इसी से जुड़ा है। बायो एसीटेट सेल्यूलोज एसीटेट और जैविक वनस्पति मूल के प्लास्टिसाइजर से बना है, जो परंपरागत विकल्पों की तुलना में ज्यादा स्थायी विकल्प है।
कंपनी में सस्टेनेबिलिटी के ग्लोबल हेड एलिस डिवाइन ने कहा, “उपभोक्ताओं को सबसे अलग हटकर बेहतरीन चश्मे प्रदान करने की प्रतिबद्धता वाकई वास्तविक है। हमारी हमेशा यह महत्वांकांक्षा रहती है कि चश्मों के निर्माण में अपनी कीमतों की श्रेणी में उपलब्ध सबसे बेहतर पदार्थों का इस्तेमाल किया जाए। इनमें इस्तेमाल होने वाले सभी नए प्रॉडक्ट्स और मटीरियल की हमने गहराई से समीक्षा करने की नीति बनाई है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि हम चश्मों की डिजाइनिंग के मामले में काफी सोच-समझकर बेहतर निर्णय ले सकें।”
क्वॉड्रो स्टूडियो का नया वॉच कलेक्शन 70 के दशक से प्रेरित है। यह छोटे स्क्वेयर डायल और स्लीक पियानो स्ट्रैप के साथ मिलती है। इसके डायल और बेजल दोनों के किनारे गोल हैं। यह बेहद खूबसूरत और आकर्षक पियानो लिंक स्ट्रैप के साथ आती है, जिससे गुजर चुके जमाने के फैशन की एक विंटेज झलक उपभोक्ता महसूस कर सकते हैं। क्वॉड्रो स्टूडियो 70 के दशक के स्टाइल आइकन्स को श्रद्धांजलि है। यह नए सिरे से संवारी गई रोज गोल्ड प्लेटिंग या आकर्षक सिल्वर फिनिश के साथ उपलब्ध है। क्लासिक वाइट, चमकदार ब्लैक और अनोखे ग्रीन पैटर्न के डायल में उपलब्ध घड़ियों में से उपभोक्ता अपनी पसंद की घड़ी चुन सकते हैं।
Add Comment