Home » कैलिफोर्निया पिस्‍टैशियो ने टीवी सेलीब्रेटी नकुल मेहता के साथ मिलाया हाथ
Featured Food & Drinks

कैलिफोर्निया पिस्‍टैशियो ने टीवी सेलीब्रेटी नकुल मेहता के साथ मिलाया हाथ

द वंडरफुल कंपनी की पेशकश कैलिफोर्निया पिस्‍टैशियो ने सेहतमंद स्‍नैकिंग के पौष्टिक गुणों और फायदों को हमेशा लोगों के सामने पहुंचाया है। इसी परंपरा को जारी रखते हुए, कैलिफोर्निया पिस्‍टैशियो 26 फरवरी को विश्‍व पिस्‍टैशियो दिवस के अवसर पर अपने पसंदीदा हॉलीडे का जश्‍न मना रहा है। इस मौके पर यह ला रहा है क्रैक इटस्‍नैक इट कैम्‍पेन जो उपभोक्‍ताओं को रोचक तरीके से इस सेहतमंद च्‍वॉइस को अपनाने के लिए प्रेरित करता है। कैम्‍पेन के लिए टीवी सेलीब्रेटी नकुल मेहता के साथ गठबंधन किया गया है और साथ ही, इस जश्‍न को खास बनाने के लिए ब्रैंड की ओर से एक वायरल डांस चैलेंज भी आ रहा है।

क्रैक इट स्‍नैक इट कैम्‍पेन के लिए, कैलिफोर्निया पिस्‍टैशियो ने नकुल मेहता के साथ गठबंधन किया है ताकि सेहतमंद तरीके से स्‍नैकिंग के बारे में लोगों को जानकारी दी जा सके। नकुल मेहता वो कलाकार हैं जो जाने-माने टीवी शो बड़े अच्‍छे लगते हैं, इश्‍कबाज़ और प्‍यार का दर्द है में निभाए किरदारों के जरिए घर-घर में लोकप्रिय हो चुके हैं। अब कैलिफोर्निया पिस्‍टैशियो के वीडियो में नकुल दे रहे हैं हैल्‍दी ईटिंग और ‘क्रैकिंग इट एंड स्‍नैकिंग इट’का जोरदार संदेश।

कैलिफोर्निया पिस्‍टैशियो के साथ जुड़ाव के बारे में नकुल मेहता ने कहा, ”एक अनूठे स्‍वाद, कहीं भी खाए जा सकने वाले और पोषण से भरपूर स्‍नैक किसी वरदान से कम नहीं होता, और कैलिफोर्निया पिस्‍टैशियो ऐसा ही है। इसका स्‍वाद से भरपूर अनुभव इसे मेरे स्‍नैकिंग वक्‍त में वाकई खूबसूरत और संपूर्ण अनुभव में बदलता है। यह समय वाकई अच्‍छेपन के अहसास से भरपूर होता है। मुझे खुशी है कि मैं विश्‍व पिस्‍टैशियो दिवस के मौके पर इस कैम्‍पेन से जुड़ा हूं, और मैं सभी से मज़ेदार एवं सेहत से भरपूर स्‍नैकिंग के लिए क्रैक इट, स्‍नैक इट का अनुरोध करता हूं।”

कैलिफोर्निया पिस्‍टैशियो ने एक दिलचस्‍प धुन क्रैक इटस्‍नैक इट’’तैयार करने के लिए जाने माने संगीतकार मयूर जुमानी के साथ गठबंधन किया है। साथ ही, इंस्‍टाग्राम पर वायरल डांस चैलेंज #CrackItSnackItChallenge के लिए सेलीब्रेटी कोरियोग्राफर सोनल देवराज के साथ हाथ मिलाया है। 2 मार्च, 2022 को रात 11.59 मिनट तक इंस्‍टाग्राम पर @californiapistachiosin’s #crackitsnackitchallenge पोस्‍ट को लाइक तथा @californiapistachiosin को फौलो करने वाले यूज़र्स को इस चैलेंज में अपनी भागीदारी का वीडियो रील पोस्‍ट करने पर मिलेगा एक स्‍वाद से भरपूर ईनाम जीतने का मौका।

कैलिफोर्निया पिस्‍टैशियो पोषण से भरपूर स्‍नैक है जो मील्‍स के बीच की भूख मिटाने में मददगार होता है और साथ ही, भोजन के समय ओवरईटिंग से भी बचाता है। इस कैम्‍पेन के जरिए, कैलिफोर्निया पिस्‍टैशियो का मकसद पिस्‍टैशियों को हर उम्र के लोगों के लिए कभी भी, कहीं भी मनपसंद स्‍नैक का विकल्‍प उपलब्‍ध कराना है।

कैलिफोर्निया पिस्‍टैशियो की 28 ग्राम सर्विंग में छह ग्राम प्‍लांट प्रोटीन मौजूद होता है। कुरकुरेपन के साथ-साथ स्‍वाद से भरपूर फ्लेवर वाले ये पिस्‍टैशियो तृप्ति, सुविधा, स्‍वाद, और मजेदार स्‍नैक च्‍वॉइस हैं जिन्‍हें आप हर दिन अपनी खुराक में शामिल कर सकते हैं।