Home » सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर
Business Featured

सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर

 इंजीनियरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर उद्योग के क्षेत्र में भारत के अग्रणी बहु-समूहों (मल्टी-कांग्लोमरेट) मे से एक सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड विकास के पथ पर तेज़ी से अग्रसर हो रही है। इससे पहले, पिछले साल, सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड की सहायक कंपनी सालासर एडोरस इंफ्रा एलएलपी ने बैंगलोर मेट्रो कॉरपोरेशन रेल प्रोजेक्ट से ऑर्डर के लिए काम करना शुरू किया था, जिसकी अनुमानित कीमत 252 करोड़ रुपये है।

कंपनी के पास राष्ट्रीय अवसंरचना विकास के लिए कई प्रसिद्ध परियोजनाओं को पूरा करने का समृद्ध अनुभव है। इसने यूपीपीसीएल, एचवीपीएनएल (हरियाणा), पीटीसीयूएल (यूके), एचपीपीटीसीएल (एचपी) और अन्य सरकारी संस्थाओं के लिए परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया है।

सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के एमडी शशांक अग्रवाल कहते हैं कि, सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड-सस्टेनेबिलिटी का लक्ष्य हासिल करने के लिए भारत के बिजली क्षेत्र को डीकार्बोनाइज करने का प्रयास कर रहा है। लो-कार्बन इकोनॉमी में परिवर्तन के परिणामस्वरूप जीवाश्म-ईंधन पर निर्भर उद्योगों में काम करने वाले लोगों के लिए नए रोजगार के अवसर पैदा करते हुए प्रौद्योगिकी सफलताओं का प्रभावी उपयोग होना चाहिए।

सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड  एक बीएसई और एनएसई (सालासर) में सूचीबद्ध, कंपनी है जिसने नवंबर 2021 में राइट्स से 170 करोड़ रुपये का खरीद ऑर्डर हासिल किया, जिसमें शामिल हैं – “25 केवी ओएचई  कार्यों का रेलवे विद्युतीकरण, जिसमें टीएसएस सामान्य विद्युतीकरण, टॉवर वैगन शेड, सर्विस बिल्डिंग, स्टाफ क्वार्टर, ट्रैक वर्क्स और सिग्नलिंग सहित सिविल इंजीनियरिंग के काम तथा उदयपुर शहर हिम्मतनगर के सिंगल लाइन सेक्शन और उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर डिवीजन के मौजूदा ट्रैक पर दूरसंचार का काम शामिल हैं।”