भारत में जेनेरिक दवाओं के वितरण में अग्रणी ओमनी चैनल रिटेल चेन्स में से एक मेडकार्ट ने ग्राहकों की सहूलियत के लिए सोमवार से जयपुर में सस्ती दवाओं की होम डिलीवरी शुरू करने की घोषणा की। मेडकार्ट ने 2018 में जयपुर में अपना पहला स्टोर खोला और आज, इसका शहर भर में लगभग 11 स्टोर्स का नेटवर्क सफलतापूर्वक चल रहा है। इसके साथ, मेडकार्ट अपने ओमनी-चैनल नेटवर्क के माध्यम से अपने बड़े ग्राहक आधार को सस्ती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराने के अपने मिशन पर खरा उतर रहा है।
अपनी भावी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए मेडकार्ट के को-फाउण्डर पाराशरण चारी ने कहा ‘‘जयपुर में हमारे पास 11 सफल मेडाकार्ट स्टोर्स का एक बड़ा नेटवर्क है, जो कि पिछले कुछ वर्षों में करीब 50,000 प्रत्यक्ष एवं नियमित ग्राहकों को अपनी सेवाएं उपलब्ध करवा चुका है। मेडकार्ट के पास पहले से ही एक मोबाइल ऐप है जिसका उपयोग कर ग्राहक विभिन्न ब्रांड्स की तहत बेची जाने वाली किसी भी एक दवा के मूल्य की तुलना कर सकते हैं और हमारे स्टोर्स के विशाल नेटवर्क की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसमे आज से जयपुर के लिए आज से शुरू की गई होम डिलीवरी को भी शामिल किया गया है।‘‘
इस ऐप की कार्य प्रणाली के बारे में पाराशरण ने बताया कि ‘‘ग्राहक स्टोर को सीधे कॉल कर सकते हैं या इसके ऐप के माध्यम से ऑर्डर दे सकते हैं और सस्ती दवाओं की मासिक आवश्यकता को पूरा किया जा सकता है। सबसे पहले, स्टोर से 3 किमी के दायरे में होम डिलीवरी उपलब्ध होगी। हमारा एकमात्र प्रयास अधिकतम ग्राहकों तक पहुंचना और उन्हें अत्यंत सुविधा के साथ सस्ती डब्ल्यूएचओ-जीएमपी प्रमाणित जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराना है।‘‘
इस मौके पर मेडकार्ट के को-फाउण्डर अंकुर अग्रवाल ने कहा ‘‘हमारी डिजीटल उपस्थिति को मजबूत करना हमारे लिए उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि यह हमारे भौगोलिक पहुंच का विस्तार करना है। नए बाजारों में होम डिलीवरी उपलब्ध कराना इस दिशा में एक रणनीतिक कदम है ताकि हम गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाओं के एक ओमनी-चौनल रिटेलर के रूप में अपनी उपस्थिति को फिर से स्थापित कर सकें।‘‘
अंकुर अग्रवाल और पाराशरण चारी द्वारा स्थपित मेडकार्ट लोगों को सबसे सस्ती दरों पर सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाओं तक पहुंच प्रदान करने अपने मेडिकल बिलों को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है। डब्ल्यूएचओ-जीपीएम द्वारा प्रमाणित जेनेरिक दवाओं के इस प्रमुख वितरक के पास पूरे भारत में 80 से अधिक रिटेल आउटलेट का नेटवर्क है। मुख्य तौर पर गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में इसकी सेवाएं उपलब्ध हैं।
गुजरात में अहमदाबाद, गांधी नगर, राजकोट, सूरत और वड़ोदरा जैसे अन्य बाजारों में मेडाकार्ट विगत 7 वर्षों से अपने ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण सस्ती दवाओं की होम डिलीवरी सेवा प्रदान कर रहा है।
इस अवसर पर बताया गया कि अब तक मेडकार्ट ने जयपुर स्थित अपने ग्राहकों को अपने मेडिकल बिल्स पर कुल मिला कर 2.5 करोड़ रुपए से अधिक की बचत करवा चुका है।
Add Comment