Home » एचडीएफसी बैंक ने ऊर्जा संयंत्र लगाया
Business Featured

एचडीएफसी बैंक ने ऊर्जा संयंत्र लगाया

एचडीएफसी बैंक अपनी ईएसजी प्रतिबद्धता के तहत इंदौर क्लीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (आईसीईपीएल) के साथ म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट (एमएसडब्ल्यू) से कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) प्लांट के 550 टन/दिन के विकास के लिए जुड़कर गर्व महसूस कर रहा है। एशिया का सबसे बड़ा बायो-सीएनजी प्लांट। इंदौर क्लीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (आईसीईपीएल) को ग्रीन ग्रोथ इक्विटी फंड (जीजीईएफ) द्वारा बढ़ावा दिया जाता है, जो एनआईआईएफ और यूके सरकार जैसे एंकर निवेशकों के साथ भारत में सबसे बड़ा जलवायु प्रभाव फंड है।

इससे पहले 19 फरवरी 2021 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नगरपालिका ठोस अपशिष्ट आधारित गोबर-धन संयंत्र का उद्घाटन किया और इसे इंदौर शहर, मध्य प्रदेश के नागरिकों को समर्पित किया। संयंत्र में 550 टन/दिन गीले जैविक कचरे का उपचार करने और 17,000 किलोग्राम/दिन सीएनजी और 100 टन/दिन जैविक खाद का उत्पादन करने की क्षमता है।

यह एचडीएफसी बैंक द्वारा अपनी ईएसजी प्रतिबद्धताओं के तहत वित्त पोषित सबसे बड़ा अपशिष्ट से ऊर्जा परियोजना है और संयंत्र से इंदौर शहर में उत्पन्न 50% नगरपालिका कचरे का इलाज करने और 100% हरित उत्पादों (बायोगैस और खाद) में परिवर्तित होने की उम्मीद है। आईसीईपीएल का इंदौर नगर निगम (आईएमसी) के साथ नगरपालिका के ठोस कचरे की खरीद और इसे सीबीजी में बदलने के लिए 20 साल का रियायत समझौता है।

राकेश सिंह, ग्रुप हेड- इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, प्राइवेट बैंकिंग, मार्केटिंग एंड प्रोडक्ट्स, एचडीएफसी बैंक ने कहा “भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक के रूप में, हम पर्यावरण और बड़े पैमाने पर समुदाय को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने की अपनी प्रतिबद्धता में हमेशा मजबूत रहे हैं। स्थिरता के हमारे मूल मूल्य ने हमारे ईएसजी अभ्यास को निर्देशित किया है और अब यह हमारे डीएनए का हिस्सा है। यह फंडिंग जलवायु परिवर्तन के नकारात्मक प्रभावों को कम करने और 2031-2032 तक बैंक को कार्बन न्यूट्रल बनाने की हमारी प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है।”