Home » ट्रेंड्स ने सूरतगढ़ में पहला स्टोर खोला
Business Featured

ट्रेंड्स ने सूरतगढ़ में पहला स्टोर खोला

भारत की सबसे बड़ी और तेज़ी से बढ़ती एपेरल और एक्सेसरीज़ की रिलायंस रिटेल की स्पेशलिटी चेन, ट्रेंड्स ने राजस्थान राज्य के श्रीगंगानगर जिले में सूरतगढ़ शहर में अपने स्टोर के लांच की घोषणा की है।

ट्रेंड्स ने भारत में मेट्रो, मिनी मेट्रो, टियर 1, 2 शहरों और छोटे-छोटे कस्बों में ग्राहकों तक अपनी पहुंच और संपर्क को मजबूत कर फैशन को घर-घर पहुंचाया है और यह भारत की मनपसंद फ़ैशन की जगह है।

सूरतगढ़ में ट्रेंड्स स्टोर को आधुनिक शैली से बनाया गया है और इसका माहौल भी शानदार है। यहां आपको बढ़िया क्वालिटी और फैशन का सामान किफ़ायती दामों पर मिलेगा और ये खासियत इस क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बहुत पसंद आएगी। इस शहर के ग्राहकों को मिलेगा शॉपिंग का विशिष्ट और शानदार अनुभव जहां वे महिलाओं, पुरुषों, बच्चों के कपड़े व फैशन का सामान आकर्षक कीमतों पर पाएंगे।

6600 वर्ग फुट में फैला यह स्टोर, जो कि सूरतगढ़ का पहला स्टोर है, अपने ग्राहकों को लांच के तहत बेहतरीन फैशन और जबरदस्त कीमतों पर दे रहा है खास ऑफर: – 3499 की ख़रीदारी करें और पाएं आकर्षक उपहार 199 पर, इतना ही नहीं ग्राहकों को 2999 की ख़रीदारी पर मिलता है 3000 तक की कीमत का कूपन बिल्कुल मुफ्त। तो अभी ट्रेंड्स के सूरतगढ़ स्टोर पर जाएं और बेहतरीन फैशन की ख़रीदारी का अनुभव पाएं!