जीवन बीमा क्षेत्र में देश की अग्रणी कंपनी- भारतीय जीवन बीमा निगम ने उपभोक्ताओं के लिए टर्म और निवेश उत्पादों के उच्चतम विकल्प उपलब्ध कराने के लिए पॉलिसीबाजार के साथ हाथ मिलाया है। भारतीय जीवन बीमा निगम पिछले कई दशकों से ग्राहकों के लिए सर्वोत्तम एवं लाभकारी बीमा उत्पाद उपलब्ध कराती आई है। दोनों कंपनियों ने औपचारिक रूप से कारोबार शुरू किया
गठबंधन पर टिप्पणी करते हुए, सरबवीर सिंह ने कहा, “इस गठबंधन के साथ, हमारा रणनीतिक उद्देश्य वित्तीय समावेशन और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छोटे शहरों में अपनी पहुंच का विस्तार करना है। भारतीय जीवन बीमा निगम ने देश में जीवन बीमा सेगमेंट का नेतृत्व किया है और इसलिए यह गठबंधन लोगों तक व्यापक पहुंच प्रदान करेगा। हमें भारतीय जीवन बीमा निगम के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है और हम सभी आयु समूहों, जनसांख्यिकी और स्थानों के लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैयार हैं।
इस ऐतिहासिक साझेदारी का उद्देश्य पूरे देश में जीवन बीमा उत्पादों के डिजिटल वितरण की सुविधा प्रदान करना है। इस अवसर पर श्री दिनेश भगत, क्षेत्रीय प्रबंधक भा.जी.बी.नि. उत्तर मध्य क्षेत्र, नई दिल्ली एवं पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री सरबवीर सिंह सहित दोनों कंपनियों के टॉप मैनेजमेंट उपस्थित थे। इसके अलावा, भा.जी.बी.नि. उत्तर मध्य क्षेत्र के श्री जे.पी.एस. बजाज, प्रादेशिक प्रबंधक (विपणन); श्री पंकज कुमार सक्सेना, प्रादेशिक प्रबंधक (बी.&ए.सी.); श्री कुमार कुंतल, प्रादेशिक प्रबंधक (बी.& ए.सी.)और पॉलिसीबाजार डॉट कॉम पी.ओ.एस.पी. के मुख्य व्यवसाय अधिकारी, श्री ध्रुव सरीन, एवं श्री सज्जा प्रवीण चौधरी व्यवसाय प्रमुख- टर्म बीमा भी मौजूद थे।
भारतीयों के लिए आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने वाले जीवन बीमा सेगमेंट में भारतीय जीवन बीमा निगम सदैव से अग्रणी और प्रमुख रहा है। पॉलिसीबाजार के साथ साझेदारी कर डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन चैनल से भारत के कोने-कोने में बीमा को लेकर जागरूकता फैलाने और पेनेट्रेशन में मदद करेंगे।
भारत की अर्थव्यवस्था बहुसंख्यक है, जिस कारण एक प्रकार का दृष्टिकोण बीमा आवश्यकताओं पर भी लागू नहीं होता है। हालांकि भारतीय अर्थव्यवस्था अभी भी कम पेनेट्रेशन वाले बीमा बाजारों में शुमार है, लेकिन यह साझेदारी हर व्यक्ति के लिए बीमा को उपलब्ध कराने की दिशा में अत्यंत लाभकारी साबित हो सकता है।
Add Comment