माइक्रोसॉफ्ट ने नया सरफेस लैपटॉप स्टूडियो आगामी 8 मार्च से कमर्शियल अधिकृत रीसैलर्स और चुनींदा रिटेल तथा ऑनलाइन पार्टनर्स के माध्यम से उपलब्ध कराने की आज घोषणा की है। अधिकृत रिटेल और ऑनलाइन पार्टनर्स के जरिए आज से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।
सरफेस लैपटॉप स्टूडियो की कीमत ₹1,56,999 से शुरू है और यह अब तक का सर्वाधिक पावरफुल सरफेस है। डेवलपर्स, क्रिएटिव प्रो, डिजाइनर्स, गेमर्स के लिए तैयार यह डिवाइस यूज़र्स के लिए डेस्काटॉप की ताकत और लैपटॉप की पोर्टेबिलिटी के साथ-साथ क्रिएटिव स्टूडियो का संगम कराता है। इस डिवाइस में है 14.4” पिक्सलसैंस फ्लो टचस्क्रीन, वाइब्रेंट 120Hz डिसप्ले, क्वैड ऑम्नीसोनिक™ स्पीकर्स तथा इमर्सिव डॉल्बी एटमॉस जो आपको अपने अंदाज़ में काम करने, क्रिएट करने और प्ले में मदद करते हैं।
भास्कर बसु, कंट्री हैड – डिवाइसेज़ (सरफेस), माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने कहा, ”हम भारत में नया सरफेस लैपटॉप स्टूडियो पेश करते हुए बेहद रोमांचित महसूस कर रहे हैं। यह कई वर्षों की इनोवेशन और सरफेस की हेरिटेज को एक दमदार डिवाइस में पेश करने का परिणाम है। विंडोज़ 11 की बेहतरीन खूबियों को उभरने के मकसद से तैयार नया सरफेस लैपटॉप स्टूडियो आपको फ्लो में बने रहने, प्रेरित होने और आप जो करना पसंद करते हैं उसे करने में मदद देने के लिए अविश्वसनीय रूप से ताकतवर तथा असीमित फ्लैक्सिबल फॉर्म फैक्टर से सुसज्जित है।”
सरफेस लैपटॉप स्टूडियो में एक नया अल्ट्रा-ड्यूरेबल डायनमिक वोवन हिंज है जो इसे एक मोड से दूसरे में आसानी से बदलने में मददगार है।, लैपटॉप मोड में, आपको मिलता है फर्स्ट-क्लास टाइपिंग अनुभव एक फुल कीबोर्ड और प्रिसीजन हैप्टिक टचपैड के साथ।, स्टेज मोड में, 14.4” पिक्सलसैंस टचस्क्रीन डिसप्ले को आगे की तरफ खींचने पर गेमिंग, स्ट्रीमिंग, डॉकिंग, या क्लाइंट प्रेज़ेंटेशन के लिए बेहतरीन एंगल में मिलता है। कीबेार्ड के कवर रहने से आप पूरी तरह से डिसप्ले का आनंद ले सकते हैं और सरफेस पेन 2, टच या टचपैड के साथ इंटरेक्ट कर सकते हैं।, स्टूडियो मोड में, निर्बाध तरीके से लिखने, स्केचिंग करने या अन्य क्रिएटिव गतिविधियों के लिए ऑप्टीमल कैनवस का प्रयोग करें।
इसके अलावा, सरफेस स्लिम पेन2 बेहद सफाई से कीबोर्ड के नीचे स्टोर रहता है जहां ये मैगनेटिक तरीके से चिपका रहता है और चार्ज होता रहता है तथा जरूरत होने पर आसानी से निकाला जा सकता है। इस बहुपयोगी लैपटॉप को इस्तेमाल करते हुए लोग अपनी कल्पनाशीलता के घोड़े दौड़ा सकते हैं, ऍप्स बनाने के लिए पेश यह डिवाइस वीडियो तैयार करने और अल्ट्रा-फास्ट गेम्स की स्ट्रीमिंग के लिए भी उपयोगी है। 11th जेन इंटेल कोर एच35 प्रोसेसर्स, डायरेक्टX 12 अल्टीमेट और एनवीडिया GeForce RTX GPUs के साथ, लैपटॉप स्टूडियो में किसी भी काम को आसानी से करने और असल जैसे दिखने वाले ग्राफिक्स के साथ पीसी गेमिंग का आनंद दिलाने की क्षमता है। इस शानदार डेस्कटॉप सैटअप को थंडरबोल्ड 4 टैक्नोलॉजी की मदद से डुअल 4के मॉनीटर्स से कनेक्ट किया जाता है, अतिरिक्त एक्सेसरीज़ से जोड़ा जाता है और तेज स्पीड से डेटा ट्रांसफर किया जा सकता है।
संगठन इस डिवाइस को सीधे कर्मचारियों के लिए उपलब्ध कराकर जटिलताओं से बच सकते हैं और एक ही डिवाइस में लोड किए गए माइक्रोसॉफ्ट एंडप्वाइंट मैनेजर, डीएफसीआई, तथा विंडोज़ ऑटोपायलट के जरिए, क्लाउड की मदद से, फर्मवेयर लेयर तक प्रबंधन कर सकते हैं। इसी तरह, माकक्रोसॉफ्ट की गहराई वाली चिप-टू-क्लाउड सुरक्षा से संगठन अपनी सिक्योरिटी को अधिकतम बना सकते हैं, जो कि फर्मवेयर से ऑपरेटिंग सिस्टम तक और क्लाउड मैनेजमेंट तक होती है।
सरफेसलैपटॉप स्टूडियो भारत में निम्न कंफीग्योरेशन में 8 मार्च से उपलब्ध होगा।
Add Comment