Home » वैलेन्टाइन डे पर कैलिफोर्निया पिस्ता के गुड़ी बैग
Featured Food & Drinks

वैलेन्टाइन डे पर कैलिफोर्निया पिस्ता के गुड़ी बैग

वैलेन्टाइन डे के मोके पर कैलिफोर्निया पिस्ता ने वैलेन्टाइन गुड़ी बैग की पेशकश की है। सेहत के लिए बेहतर कैलिफोर्निया पिस्ता के वैलेन्टाइन गुड़ी बैग बाज़ार में बहुतायत में उपलब्ध है । एक खास बात यह है कि 30 कैलिफोर्निया पिस्ता में महज 100 ग्राम कैलोरीज होती है। 

प्यार का मौसम यानी वेलेन्टाइन डे एक दिन बाद ही है, ऐसे में अपने पार्टनर को चॉकलेट देने  की सोच रहे हैं तो वह जहां अधिक कैलोरीज की होती और हो सकता है इससे नुकसान भी हो, वैसे भी चॉकलेट बीते जमाने की बात हो चुकी है, जब प्यार असाधारण हो तो कुछ साधारण भेंट क्यों किया जाए। इस साल कुछ पौष्टिक और स्वादों से भरे वैलेन्टाइन गुडी बैग के बारे में सोचिए, जो आपके साथी के लिए ‘‘क्रैकिन‘‘ का अच्छा सरप्राइज होगा। साल का सबसे रोमांटिक दिल समझे जाने वाले इस दिन पर आप पिस्ता पर विचार करें जो आपके साथी के लिए एक स्वादिष्ट और सेहतमंद उपहार होगा।

कैलिफोर्निया पिस्ता में स्नैक के समय को एक असाधारण और संतोषजनक स्वास्थ्य के अनुभव में बदलने के लिए एक विशिष्ट स्वाद, रंग और बनावट के साथ हैं। सबसे अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि यह एक संतुलित आहार के रूप में एक स्मार्ट स्नैक विकल्प है। तीस पिस्ता में केवल 100 कैलोरीज होती है और यह एंटी ऑक्सीडेन्ट से समृद्ध होता है।