Home » बेलस्टार माइक्रोफायनेंस की महिला उद्यमियों के लिए पहल
Business Featured

बेलस्टार माइक्रोफायनेंस की महिला उद्यमियों के लिए पहल

भारत में माइक्रोफायनेंस संस्थान महिलाओं के जीवन को और सषक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। इसी कड़ी में बेलस्टार माइक्रोफायनेंस वंचित महिलाओं को शिक्षित करने और समृद्ध बनाने के साथ ही उन्हें नियमित संभावनाओं के लिए भी सशक्त बनाने में जुटा है। यह संस्थान राजस्थान में कई महत्वाकांक्षी महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने में मदद करके उनकी आजीविका में सुधार लाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

इसका एक छोटा सा उदाहरण है पुष्पा भुतारा जो कि राजस्थान के एक छोटे से गांव में रहती है। कम उम्र में तलाक होने के बाद उसके सामने अपनी आजीविका के लिए कई परेशानियां और चुनौतियां आई, एक मां होने के नाते अपनी दो बेटियों के लिए वह लालन पालन का एक मात्र सहारा थी। अन्य भारतीय महिलाओं की तरह पुष्पा को भी समाज की कई मान्यताओं को पालन करने की अपेक्षा की गई थी। इरादे से मजबूत और साधन सम्पन्न होने के नाते पुष्पा ने अपना रास्ता खुद चुना और एक ऐसा मुकाम हासिल किया जिसकी किसी को आशा ही नहीं थी। हैण्ड इन हैण्ड इण्डिया की सहायता से उसने एक राजस्थानी और गुजराती स्नैक खींचा बनने का प्रशिक्षण लिया। पुष्पा ने हैण्ड इन हैण्ड इण्डिया के मार्गदर्शन में इसके लिए आवश्यक कौशल हासिल किया और फिर उसने महिलाओं के लिए एक प्रशिक्षण स्कूल शुरू करने की ठानी ताकि उसकी तरह अन्य जरूरतमंद महिलाएं भी आत्मनिर्भर बन सकें।

बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस और हैण्ड इन हैण्ड इण्डिया  को अपनी सफलता का श्रेय देते हुए, पुष्पा कहती हैं, ‘‘चुनौतीपूर्ण समय में सही क्रेडिट समर्थन के साथ मेरा समर्थन करने और अपने परिवार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मैं बेलस्टार और हैंड इन हैंड का धन्यवाद करती हूं। मैं बड़े ऑर्डर प्राप्त करने और अपने व्यवसाय को डिजीटल रूप से विस्तारित करने की आशा करती हूं। अपने बच्चों को शिक्षित करना मेरा सपना था, लेकिन अब इस विकास के साथ, बेलस्टार माइक्रो फाइनेंस और हैंड इन हैंड भी कई वंचित महिलाओं के आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने के सपनों को पूरा करने का एक अवसर है।‘‘

नए कौशल विकसित करने और आत्मनिर्भरता की अपनी आवश्यकता को पूरा करने का निर्णय लेने की इस यात्रा में, बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस (एनबीएफसी-एमएफआई) पुष्पा का वित्तीय भागीदार था। बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस द्वारा निरंतर समर्थन और ऋण वितरण के कारण, पुष्पा खींचा बनाने और बेचने का अपना लघु व्यवसाय स्थापित करने में सक्षम थी। कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान पुष्पा ने न केवल अपने उत्पादों की मार्केटिंग के लिए डिजीटल प्लेटफॉर्म का उपयोग किया बल्कि डिजीटल भुगतान प्रणाली को भी अपनाया। एकल माता-पिता और डिजिटल उद्यमी पुष्पा अब आर्थिक रूप से स्वतंत्र, आत्मविश्वासी हैं और अपने दृढ़ संकल्प के माध्यम से उन सभी बाधाओं को तोड़ने में सक्षम हैं, जिनके साथ जीवन ने उन्हें चुनौती दी थी। जीवन में उनका लक्ष्य ऐसी कई महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और अपनी दो बेटियों के लिए बेहतर शिक्षा और भविष्य प्रदान करने के लिए प्रेरित करना है।