देश में बढ़ते कोविड मामलों के चलते, जेईई और नीट की तैयारी कराने वाली अग्रणी संस्था विद्यामंदिर क्लासेज (वीएमसी) अपना नेशनल एडमिशन टेस्ट (एनएटी) 12, 13, 19 और 20फरवरी को ऑनलाइन मोड से आयोजित कराने जा रही है।
जबकि सरकार ने ऑफ़लाइन स्कूलों को अगली सूचना तक बंद करने का आदेश जारी किया है, लेकिन निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार पाठ्यक्रम जारी रखा है, इसके चलते यह ऑनलाइन परीक्षा जेईई और नीट उम्मीदवारों को उनकी तैयारी यात्रा के दौरान मेंटरशिप, मुफ्त संदेह समाधान और हैंड होल्डिंग सपोर्ट के साथ एक बड़ा बढ़ावा प्रदान करेगी।
यह टेस्ट छठी से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्रों को विद्यामंदिर क्लासेज के अप्रैल 2022 से शुरू होने वाले बैचों के विभिन्न कोर्सों के साथ जुड़ने का अवसर देगी और साथ ही उन्हें 100 फीसदी तक छात्रवृत्ति पाने का भी मौका मिल सकता है।
विद्यामंदिर क्लासेज के एकेडमिक डायरेक्टर सौरभ कुमार ने कहा, ‘वैज्ञानिक और तकनीकी ज्ञान की ठोस बुनियाद पर बनी और विद्यामंदिर क्लासेज के लिए प्रतिस्पर्धी और प्रोत्साहित इंजीनियरों तथा डॉक्टरों को तैयार करना ही प्राथमिक लक्ष्य है। इस ऑनलाइन नेशनल एडमिशन टेस्ट का मकसद छात्रों को सभी तरह के फायदों के साथ चालू सत्र में दाखिला सुनिश्चित लेने का आखिरी मौका देना है ताकि वे कोर्स के कठिन पाठों को आसानी से समझ सकें। हमारे ये कोर्स छात्रों को फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथमेटिक्स/बायोलॉजी के मौलिक कॉन्सेप्ट्स समझने में सक्षम बनाएंगे और बेसिक कॉन्सेप्ट्स पर आधारित जटिल और पेचीदा सवालों को रचनात्मक तरीके से हल करने में सक्षम बनाते हुए उनकी विश्लेषणात्मक दक्षताओं तथा सोचने की समानांतर प्रक्रिया को निखारेंगे।’
वीएमसी का नेशनल एडमिशन टेस्ट छठी से लेकर 12वीं तक के छात्रों को न सिर्फ शुरुआती चरण के लाभ देगा, बल्कि उन्हें ठोस बुनियाद बनाने में भी मदद करेगा जिससे उन्हें आईआईटी—जेईई (मेन एवं एडवांस्ड), नीट, एनटीएसई, केवीपीवाई और ओलंपियाड जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने का अतिरिक्त लाभ मिलेगा। यहां शुरुआती चरण से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहतरीन शिक्षकों और समग्र शिक्षण पद्धति की मदद से तैयारी कराने की सुविधा मिलने से छात्र छात्रवृत्ति/ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह तैयार हो पाएंगे।
विद्यामंदिर क्लासेज के सह—संस्थापक बृजमोहन ने कहा, ‘छात्रों की तैयारी के विभिन्न चरणों की जरूरतों को बखूबी समझना ही वीएमसी की शिक्षण पद्धति की सबसे बड़ी ताकत है। विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में हमारे छात्रों की अपार सफलता का यही रहस्य है। वीएमसी में जेईई तथा नीट जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों को तैयारी कराने के कम से कम 10 वर्षों के अनुभव वाले अत्यंत योग्य शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन कराने की सुविधा है।’
यह टेस्ट जेईई और नीट के उन उम्मीदवारों को ध्यान में रखकर आयोजित किया जा रहा है, जो देश के शीर्ष इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में दाखिला पाने की अपेक्षा रखते हैं। महामारी के हालात नियंत्रित होने की स्थिति तक सभी कक्षाएं आॅनलाइन उपलब्ध कराई जाएंगी। इन कक्षाओं में वीएमसी के संस्थापकों समेत सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पढ़ाएंगे।
इस टेस्ट में अगली बार शामिल होने का विचार त्यागकर छात्रों को इसी बार वीएमसी में अपनी सीट सुनिश्चित करने के मौके का लाभ उठा लेना चाहिए जिसमें संस्था उन्हें निखारने में हर तरह की मदद करेगी।
एनएटी के बारे में अधिक जानकारी के लिए छात्र हमारी वेबसाइट www.vidyamandir.com भी देख सकते हैं।
Add Comment