Home » टिंडर इंडिया ने जारी किया ‘स्‍वाइप राइट मैटिरियल’
Entertainment Featured

टिंडर इंडिया ने जारी किया ‘स्‍वाइप राइट मैटिरियल’

अनजान लोगों को आपस में मिलवाने वाली दुनिया की सबसे लोकप्रिय ऍप टिंडर ने एक नया ट्रैक स्‍वाइप राइट मैटिरियल जारी किया हैजो अपने आपसे प्रेम करने और अलगअलग पृष्‍ठभूमियों का उत्‍सव मनाने को प्रेरित करेगा। इस गीत ने भारत के तीन लोकप्रिय संगीतकारों को एकजुट किया है जो न सिर्फ अलग किस्‍म का संगीत प्रस्‍तुत करते हैं बल्कि उनकी भाषाएं भी फर्क हैं। ये तीन कलाकार हैं – गुरु रंधावाअनिरुद्ध रविचंदर और डी एमसी, जो कि पहली बार मिलकर इस तरह का संगीत प्रस्‍तुत कर रहे हैं।

लोकप्रिय गायक और गीतकार गुरु रंधावा का कहना है, ”मुझे इस अनूठी धुन को तैयार करने के लिए इन अद्भुत संगीतकारों के साथ काम करते हुए बेहद मज़ा आया और हमें यकीन है कि इस मौसम में हमारे प्रशंसकों को भी इस धुन पर झूमते हुए मज़ा आएगा। यह देखकर वाकई रोमांचित होता हूं कि कैसे इस गाने के जरिए यह दिखाया गया है कि कैसे टिंडर पर लोग मिलते हैं और अद्भुत कनेक्‍शन आपस में कायम करते हैं – यह ऐसा ही है जैसे कि इस गीत को तैयार करने के लिए अलग-अलग किस्‍म के संगीत को मिलाकर एक जादुई अहसास बुना गया है। हर कोई अलग होता है, अपने-अपने तरीके से खास होता है और जैसा कि मैं इसी बात को बयान करने के लिए कहता हूं कि हर कोई अपने हिसाब से ‘वखरा’ होता है, उसी तरह, हम तीनों भी हैं, और यही वजह है कि यह गीत बन गया है स्‍वाइप राइट मैटिरियल

यह ट्रैक इसलिए भी महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि टिंडर के सदस्‍य अपनी प्रोफाइल्‍स पर संगीत को अपने मनपसंद शौक या पैशन’ के तौर पर दर्शाते हैं। अब यही ट्रैक यह बताने आ रहा है कि कैसे Gen Z  के लिए डेटिंग एकदम सहज अंदाज़ है और वे अपने आपको लेकर सहज भाव के साथ अपने असल रूप को समाज के सामने लेकर आने से संकोच नहीं करते। स्‍वाइप राइट मैटिरियल के बोल Gen Z को अपनी पहचान को लेकर सहज बनने, खुद को स्‍वीकार करने और अपना दिल हथेली पर लेकर निकलने का आह्वान करते हैं। गीत के बोल पंजाबी, तमिल और अंग्रेज़ी भाष मं हैं और ये अनगिनत संभावनाओं के जादुई अहसास तथा असीमित कनेक्‍शंस की संभावनाओं का जश्‍न मनाते हुए कहते हैं – खुद से प्‍यार करो, खुद को स्‍वीकार करो।

टिंडर ने सोशल मीडिया पर एक रोचक डांस चैलेंज भी पेश किया है जिसमें इस गीत के प्रशंसकों को भाग लेने और इन कलाकारों से मिलने तथा गीत के आगामी ऑफिशियल म्यूजिकवीडियो में भाग लेने का मौका मिलेगा। स्‍वाइप राइट मैटिरियल अब स्‍पॉटीफाई पर उपलब्‍ध है और टिंडर मेंबर्स इसे अपनी टिंडर प्रोफाइल्‍स पर भी शामिल कर सकते हैं ताकि हाल में लॉन्‍च  म्यूजिक मोड के जरिए लोगों के साथ मैच हो सकें। ट्रैक यहां उपलब्‍ध है।