फिनो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने गुरुवार, 27 जनवरी, 2022 को हुई अपनी बैठक में 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के लिए बैंक के फ़ाईनेंशल स्टेटमेंट अकाउंट्स का अनुमोदन किया। प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (पीएटी) साल दर साल 116 प्रतिशत बढ़कर वित्तवर्ष’22 की तीसरी तिमाही में 14.1 करोड़ रूपये हो गया। सब्सक्रिप्शन आय में 75 प्रतिशत वर्ष दर वर्ष की वृद्धि के साथ तिमाही में राजस्व 20 प्रतिशत साल दर साल बढ़कर 275.16 करोड़ रूपये हो गया।
सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, ऋषि गुप्ता ने कहा, ‘‘हमारे लिए यह एक और उल्लेखनीय तिमाही है, जिसमें विकसित होते व्यवसायों, जैसे दायित्व के खातों और सीएमएस ने रिकॉर्ड वॉल्यूम दर्ज किया है। तीसरी तिमाही के दौरान भारत में पारंपरिक रूप से त्योहारों का समय होता है, जिससे फिनो बैंक जैसे पेमेंट व्यवसायों के काम में उछाल आता है। हमारे निरंतर केंद्रण एवं उत्कृष्ट क्रियान्वयन के परिणामस्वरूप वित्तवर्ष’22 की तीसरी तिमाही में हमें त्योहारों के उत्साह का लाभ मिला। वित्तवर्ष’22 की तीसरी तिमाही में हमारी क्रमिक राजस्व वृद्धि, वित्तवर्ष’22 की दूसरी तिमाही के मुकाबले 13.6 प्रतिशत ज्यादा रही, जबकि साल-दर-साल वृद्धि 20 प्रतिशत रही।
ग्राहक पर केंद्रित इनोवेशन एवं डिजिटाईज़ेशन के लिए हमारे निरंतर प्रयासों से फिनो बैंक के ग्राहकों के यूपीआई विनिमयों और डेबिट कार्ड खर्चों में वृद्धि हुई। इससे उभरते हुए भारत में हमारे उपभोक्ताओं द्वारा डिजिटल भुगतान को अपनाए जाने की पुष्टि होती है। भविष्य में, हमें उम्मीद है कि डिजिटल बैंकिंग व्यवसाय से मिलने वाला राजस्व हमारे संपूर्ण राजस्व में एक बड़ा योगदान देगा।’’
चीफ़ फ़ाईनेंशल ऑफ़िसर, केतन मर्चेंट ने कहा, ‘‘हमारे ‘लीन कॉस्ट मॉडल’ में ‘ऑपरेटिंग लेवरेज़’ का प्रभाव हमारे लाभ पर दिख रहा है। उच्च मार्जिन वाले उत्पादों की वृद्धि पर केंद्रित रहने की हमारी रणनीति ने न केवल बेहतरीन राजस्व दिया, बल्कि वित्तवर्ष’22 की तीसरी तिमाही में हमारे पीएटी को बढ़ाकर ₹14.1 करोड़ भी कर दिया। इस प्रक्रिया में, हमारा पीएटी मार्जिन 186 बेसिस प्वाईंट्स की क्रमिक वृद्धि के साथ वित्तवर्ष’22 की दूसरी तिमाही में 3.26 प्रतिशत से बढ़कर वित्तवर्ष’22 की तीसरी तिमाही में 5.12 प्रतिशत हो गया।
वित्तवर्ष’22 की तीसरी तिमाही में हमारा वार्षिक आरओई (रिटर्न ऑन ईक्विटी) नवंबर, 2021 में मिली आईपीओ आय के फैक्टरिंग के बाद 18 प्रतिशत रहा। यदि हम नेट वर्थ में से आईपीओ आय घटा दें, तो वित्तवर्ष’22 की तीसरी तिमाही में हमारा औसत वार्षिक आरओई 33.5 प्रतिशत होगा। दीर्घकाल में कोई क्रेडिट रिस्क और सीमित डाउनसाईड्स का प्रतिनिधित्व करने वाला रिस्क-फ्री प्रिपेड मॉडल एक स्थायी उच्च आरओई ट्रैज़ेक्टरी का निर्माण नहीं करता।’’
वित्तवर्ष’22 की तीसरी तिमाही में फिनो बैंक की कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियां: 1.अक्टूबर-21 में थ्रूपुट की दृष्टि से रेमिटैंस या डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर (डीएमटी) व्यवसाय बढ़कर कोविड-पूर्व के स्तर तक पहुंचा।, 2.एक माह के लिए सीएमएस थ्रपुट वैल्यू दिसंबर 2021 में 2000 करोड़ रूपये और पहली बार एक तिमाही के लिए 6,000 करोड़ रूपये को पार कर गई।, 3.दिसंबर, 2021 में पहली बार एक महीने में 2 लाख से ज्यादा बैंक खाते खोले। यह डीएमटी एवं माईक्रो एटीएम और एईपीएस जैसे पुराने व्यवसायों के लिए आने वाले लोगों को बैंक खाते खुलवाने के परिणामस्वरूप संभव हो सका।, 4.तिमाही में पहली बार यूपीआई थ्रूपुट वैल्यू 5,000 करोड़ रूपये को पार कर गई।, 5.एमटीटीएस स्कीम द्वारा क्रॉस-बॉर्डर रेमिटेंस शुरू करने के लिए आरबीआई की अनुमति मिली।
Add Comment