Home » डॉमिनोज़ पिज्ज़ा के भारत में ने 1500 रेस्टोरेंट्स
Featured Food & Drinks

डॉमिनोज़ पिज्ज़ा के भारत में ने 1500 रेस्टोरेंट्स

भारत की सबसे बड़ी पिज्ज़ार चेन डॉमिनोज़ पिज्ज़ा ने आज द स्काई मार्क बिल्डिंग, नोएडा में अपने 1500 वें रेस्तरां का उद्घाटन किया। रेस्तरां का उद्घाटन श्याम एस भरतिया, चेयरमैन, श्री हरि एस भरतिया, को-चेयरमैन और श्री प्रतीक पोटा, सीईओ एवं होलटाइम डायरेक्टर, जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड ने किया। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में यह डॉमिनोज़ पिज्ज़ा का 100वां रेस्तरां है, जो शहर को ब्रांड के प्रमुख बाजारों में से एक बनाता है।

लॉन्च पर श्याम एस. भरतिया, चेयरमैन और हरि एस. भरतिया, को-चेयरमैन, जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड ने कहा, “हम आज अपने 1500 वें रेस्तरां को लॉन्च करने के लिये बहुत खुश हैं, खासकर महामारी के इस कठिन समय में। डॉमिनोज़ पिज्ज़ा इंडिया में हममें से प्रत्येक के लिये एक उपलब्धि का मौका है, जो हमारे ग्राहकों के लिये पिज्ज़ा-खाने का बेहतरीन अनुभव देने के वर्षों के अथक प्रयासों के माध्यम से संभव हो पाया है। हमने सभी स्तरों को ऊपर उठाने पर ध्यान केंद्रित किया है, चाहे वह नये तरह के प्रोडक्ट के पेशकश की बात हो, निर्बाध और अच्छी डिलीवरी और डाइनिंग अनुभव की बात हो और साथ ही ग्राहकों की खुशी सुनिश्चित करने के लिये नई-नई तकनीक को अपनाना हो। हम अपने नेटवर्क का इसी तरह विस्तार करते रहेंगे और भारत के नेबरहुड पिज़्ज़ेरिया और भारत के नंबर 1 पिज्ज़ा ब्रांड के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करेंगे।“

लॉन्च के बारे में, प्रतीक पोटा, चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर और होलटाइम डायरेक्टर, जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड ने कहा, “1500 डॉमिनोज़ पिज्ज़ा रेस्तरां की उपलब्धि हासिल करना न केवल हमारे लिये एक व्यावसायिक सफलता है, बल्कि ब्रांड के लिये ग्राहकों के प्यार को भी दर्शाता है। एक मार्केट लीडर के रूप में, डॉमिनोज़ पिज्ज़ा के साथ हम ग्राहकों को इसी तरह खुशी का अनुभव कराते रहेंगे।”

भारतीय फूड सर्विस इंडस्ट्री ने पिछले एक दशक में सुदढ़ विकास देखा है और युवा तथा कामकाजी आबादी के बढ़ते प्रतिशत और बाहरी खाने की बढ़ती प्रवृति के कारण तेजी से विस्तार कर रहा है। कोविड महामारी के बाद, इस इंडस्ट्री ने संगठित क्षेत्र में एक अलग बदलाव देखा है, जिसमें ग्राहक साफ-सफाई और सुरक्षा को लेकर ज्यादा सतर्क हो गये हैं। इसकी वजह से ही एक सुरक्षित और स्वादिष्ट अनुभव प्रदान करने के लिये विश्वसनीय क्यूएसआर ब्रांडों की ओर आगे बढ़ रहा है। डॉमिनोज़ ब्रांड ने पिछले कुछ वर्षों में ग्राहकों के विश्वास का आनंद लिया है और जीरो कॉन्टैक्ट डिलीवरी, जीरो कॉन्टैक्ट टेकअवे और ड्राइव एन पिक जैसी महामारी के दौरान इसकी पहल के कारण, डॉमिनोज़ के लिये ग्राहकों का विश्वास और पसंद पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है। डॉमिनोज़ भारत में नंबर 1 क्यूएसआर ब्रांड है, जिसमें पिज्ज़ा कैटेगरी का प्रमुख बाजार हिस्सा है। डॉमिनोज़ ब्रांड की इस उपस्थिति और ताकत के परिणामस्वरूप इसने भारत में संगठित भारतीय फूड सर्विस इंडस्ट्री को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

ग्राहकों की बढ़ी हुई मांग और पसंद को पूरा करने के लिये, डॉमिनोज़ तेजी से विस्तार कर रहा है और महामारी के बावजूद कैलेंडर वर्ष 2021 के दौरान रिकॉर्ड 200 नये डॉमिनोज़ रेस्तरां खोले हैं। ब्रांड अब 322 शहरों में फुल-सर्विस रेस्तरां, डेल्को (केवल डिलीवरी और टेकअवे रेस्तरां) और फूड कोर्ट जैसे कई स्टोर फॉर्मेट में मौजूद हैं। इन 322 शहरों में से, 165 शहरों में डॉमिनोज़ एकमात्र क्यूएसआर ब्रांड है। साथ ही यह स्वादिष्ट और सुरक्षित फूड की अब तक पूरी नहीं हुई ग्राहकों की मांग को पूरा करने का काम कर रहा है।

डॉमिनोज़ का विस्तृत रेस्तरां नेटवर्क, ग्राहकों को करीब ला रहा है और इसे भारत में सबसे पसंदीदा नेबरहुड पिज़्ज़ेरिया बना दिया है। 1500 स्टोर्स के इस विशाल नेटवर्क और टेक्नोलॉजी में रणनीतिक निवेश ने डॉमिनोज़ की डिलीवरी के समय को 30 मिनट से घटाकर 20 मिनट करने में मदद की है और कंपनी को पिज्ज़ा को हॉटर और फ्रेश रूप में डिलीवर करने में सक्षम बनाया है।