Home » निसान की भारत में निर्मित नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का विदेशों में तेज़ी से विस्तार
Automobile Featured

निसान की भारत में निर्मित नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का विदेशों में तेज़ी से विस्तार

“मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड” की सोच के साथ बनाई गई निसान की बेहद लोकप्रिय मैग्नाइट कॉम्पैक्ट एसयूवी को अब 15 देशों में निर्यात किया जा रहा है। बिक्री के लिहाज से इस कार का पहला साल बेहद सफल रहा है। 

तमिलनाडु में निसान के चेन्नई प्लांट में बनाई गई मैग्नाइट को दिसंबर 2020 में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के बाद केवल भारत में ही इस कार को कुल 78,000 बुकिंग मिल चुकी हैं और इसके साथ ही 6,344 गाड़ियों को विदेशों में निर्यात किया गया है।

पिछले साल दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया में मैग्नाइट की सफल शुरुआत के बाद यह अवार्ड-विनिंग कार अब नेपाल; भूटान; बांग्लादेश; श्रीलंका; ब्रुनेई; युगांडा; केन्या; सेशेल्स; मोज़ाम्बिक; ज़ाम्बिया; मॉरीशस, तंज़ानिया और मलावी के ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध है।

मैग्नाइट निसान नेक्स्ट ट्रांसफॉर्मेशन प्लान के तहत लॉन्च होने वाला पहला ग्लोबल प्रोडेक्ट था। इसने कंपनी का ध्यान ज़्यादा मांग वाले उन उत्पादों की तरफ मोड़ा, जिनसे बिजनेस और ग्राहकों को उनके पैसों का बेहतर मोल मिल सके।

कोविड -19 महामारी की चुनौतियों और वर्तमान में चल रही सेमीकंडक्टर की कमी के बावजूद चेन्नई में 42,000 से ज़्यादा मैग्नाइट का उत्पादन किया गया है। इस उपलब्धि के कारण निसान इंडिया ऑपरेशंस ने कंपनी का ग्लोबल प्रेसिडेंट अवार्ड हासिल किया।

अफ्रीका, मध्य पूर्व, भारत, यूरोप और ओशिनिया क्षेत्र के लिए निसान के चेयरपर्सन गुइलाउमे कार्टियर ने कहा:”मैग्नाइट असाधारण कार है। इसमें निसान के डिजाइन और इंजीनियरिंग के साथ-साथ भारतीय मैन्युफैक्चरिंग की ताकत और विशेषज्ञता दिखाई देती है।”

“मैं उत्साहित हूं कि कई नए मार्केट्स के ग्राहक मैग्नाइट का अनुभव ले पाएंगे। यह हमारे ग्राहकों के लिए ‘निसान’ की खास पहचान के साथ मज़ूबत और आकर्षक उत्पाद लाने के मामले में निसान की इनोवेटिव एप्रोच का बेहतरीन उदाहरण है।”

निसान मैग्नाइट पहले ही भारत में कई हाई-प्रोफाइल ऑटोमोटिव पुरस्कार जीत चुकी है, जिसमें बीबीसी टॉप गियर इंडिया, कार एंड बाइक और ऑटोकार इंडिया शामिल हैं। हाल ही में द रेस मंकी कार ऑफ द ईयर 2021 के लिए भी इसका नामांकन किया गया था।

निसान मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट सिनान ओज़कोक ने कहा: “निसान मैग्नाइट निसान की ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ की सोच को बिल्कुल सही तरह से प्रतिबिंबित करती है। हमें गर्व है कि हम दुनिया भर के 15 मार्केट्स में ‘बिग, बोल्ड एंड ब्यूटीफुल’ निसान मैग्नाइट का निर्यात कर रहे हैं। यह शानदार डिजाइन, परफॉरमेंस और वैल्यू की यूनिवर्सल अपील को प्रदर्शित करता है।”

रेनो निसान ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड, (आरएनएआईपीएल) के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बीजू बालेंद्रन ने कहा: “कार और हमारी भारतीय टीम, दोनों के लिए यह सम्‍मान का विषय है कि लॉन्च के सिर्फ एक साल के भीतर हम मैग्नाइट को विदेशों में निर्यात कर रहे हैं और इन देशों की संख्या लगातार बढ़ रही है।”