Home » निसान ने पर्यावरण सुरक्षा की खातिर उठाए कदम
Automobile Featured

निसान ने पर्यावरण सुरक्षा की खातिर उठाए कदम

निसान इंडिया ने चेन्‍नई में अपने प्‍लांट के नज़दीक स्थित गांवों के तालाबों और झीलों के संरक्षण, उनमें प्रदूषण का स्‍तर कम करने और जीवन स्‍तर ऊपर उठाने के उद्देश्‍य से बड़े पैमाने पर प्रयास शुरू किए हैं।

इस प्रयास से झीलों के आसपास के क्षेत्र को हरा-भरा बनाया जाएगा और वल्‍लकोट्टई गांव के चारों तरफ मियावाकी पौधारोपण कर बांधों को मजबूत करने की योजना है। इसके अलावा, निसान एक खास उपकरण की मदद से कचरा अपघटन भी करेगा ताकि इलाके में मौजूद कचरे को 300 गुना तक कम किया जा सके।

निसान की यह पहल ग्रामीणों को गर्मियों के महीनों में पानी की कमी से राहत दिलाएगी। कंपनी भूजल को रीचार्ज कर भूजल स्‍तर में बढ़ोतरी में योगदान करेगी, जिससे जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही, आसपास के क्षेत्रों में वनस्‍पतियों एवं जीव-जंतुओं के विकास में भी मदद मिलेगी। इससे स्‍थानीय अधिकारियों, जिला कलेक्‍टर एवं उनकी टीम को भी सहयोग मिलेगा।

नवंबर 2021 में, निसान ने अपने एंबीशन 2030 खुद को ऐसी कंपनी के तौर पर स्‍थापित करने का लक्ष्‍य रखा था जो न सिर्फ समाज के लिए मूल्‍यवान हो बल्कि जरूरी भी हो। कंपनी ने मोबिलिटी के क्षेत्र में खुद को सशक्‍त बनाने के साथ-साथ स्‍वच्‍छ, सुरक्षित और अधिक समावेशी दुनिया बनाने का दीर्घकालिक लक्ष्‍य रखा है।

बिजु बालेंद्रन, एमडी, रेनॉ निसान ऑटोमोटिव इंडिया ने कहा, ”पर्यावरण का संरक्षण इस समय काफी महत्‍वपूर्ण है। जिम्‍मेदार संगठन के नाते, निसान ने पर्यावरण के संरक्षण के लिए समाज की मदद करने का संकल्‍प लिया है। साथ ही, हम अपने स्‍थानीय समुदायों की मदद से इसी तरह के अन्‍य कई प्रयासों के जरिए लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए भी संकल्‍पबद्ध हैं।”

सिनान ओज़कोक, प्रेसीडेंट, निसान मोटर इंडिया ने कहा, ”वैश्विक स्‍तर पर, निसान पहले से कहीं बड़े पैमाने पर सस्‍टेनेबल कंपनी बनने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके चलते हम पर्यावरण संरक्षण की जरूरत को पूरी तरह से समझते हैं। चेन्‍नई प्‍लांट के नज़दीक स्थित गांवों को सीधे मदद देने के अलावा, हमने अपने प्राकृतिक पर्यावासों के संरक्षण के लिए भी एक व्‍यापक और सहयोगात्‍मक रुख अपनाया है।”

कचरा अपघटन उपकरण न सिर्फ कचरे का आयतन 300 गुना तक घटाएगा बल्कि हवा, पानी और मृदा प्रदूषण से भी बचाव करेगा और साथ ही, वायु गुणवत्‍ता में भी सुधार लाने में सहायक होगा।

इसी तरह, कचरा पुनर्चक्रीकरण प्रयास से वल्‍लकोट्टई के ग्रामीणों के लिए अतिरिक्‍त आमदनी के अवसर पैदा होंगे जो उनकी जीवन गुणवत्‍ता में सुधार लाएंगे।