Home » माइक्रोसॉफ्ट ने नया सरफेस प्रो 8 लांच किया
Business Featured

माइक्रोसॉफ्ट ने नया सरफेस प्रो 8 लांच किया

 माइक्रोसॉफ्ट ने आगामी 15 फरवरी से देश में अपना नया सरफेस प्रो 8 उपलब्‍ध कराने की आज घोषणा की है। इस नए डिवाइस को अधिकृत रीसैलर्स तथा अधिकृत रिटेल एवं ऑनलाइन पार्टनर्स जैसे एमज़ॉन और रिलायंस डिजिटल के मार्फत उपलब्‍ध कराया जाएगा। चुनींदा रिटेल एवं ऑनलाइन पार्टनर्स के जरिए नए सरफेस प्रो 8 की प्री-ऑर्डर सुविधा आज से शुरू हो रही है। सरफेस प्रो7 प्लस को भी 15 फरवरी से रिटेल एवं ऑनलाइन पार्टनर्स के जरिए उपलब्‍ध कराया जाएगा।

सरफेस प्रो 8 की कीमत ₹1,04,499 से शुरू है और यह 11th Gen Intel Core प्रोसेसरोंदो थंडरबोल्‍ड 4 पोर्ट्सइंटेल इवो प्‍लेटफार्म के चलते प्रो 7 के मुकाबले दोगुनी रफ्तार से काम करने में सक्षम है। परफॉरमेंस के लिहाज़ से इतने लाभविंडोज़ 11 और 16 घंटे तक की बैटरी लाइफ की बदौलत सरफेस प्रो 8 बाजार में सर्वाधिक ताकतवर 2-इन-1 पीसी है।

भास्‍कर बासु,कंट्री हैड – डिवाइसेज़ (सरफेस),माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने कहा, ”हम भारत में अब तक का सबसे ताकतवर प्रो – नया सरफेस प्रो 8 पेश करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं। विंडोज़ का नया वर्ज़न अगली पीढ़ी के हार्डवेयर इनोवेशन का लाभ लेकर आता है। पिछले दशक मेंसरफेस ने पुरानी धारणाओं को ध्‍वस्‍त करते हुए नए अनुभवों को पेश किया और डिवाइसेज़ की एक नई श्रेणी तैयार की। आज हम अपने आइकॉनिक 2-इन-1 का नया अपडेट जारी कर रहे हैंजो कि प्रो 3 के बाद से सबसे महत्‍वपूर्ण हैऔर हमें उम्‍मीद है कि यह लोगों को ऑन-द-गो या घर से काम करते हुए कहीं अधिक संभावनाओं का लाभ उठाने का अवसर देगा।

विडोज़ 11 की सर्वश्रेष्‍ठ खूबियों को उभारने वाले सरफेस प्रो 8 में लैपटॉप की ताकत और टैबलेट के लचीलेपन का मेल कराया गया हैजो इसके आइकॉनिक किकस्‍टैंड तथा डिटेचेबल कीबोर्डबिल्‍ट-इन स्ल्मि पेन स्‍टोरेज और चार्जिंग के चलते मुमकिन हुआ है। साथ हीथंडरबोल्‍ट 4 पोर्ट्स के साथ यह शानदार डेस्‍कटॉप अनुभव प्रदान करता हैऔर मल्‍टीपल 4K मॉनीटर्स के साथ प्रोडक्टिविटी सैटअप, एक एक्‍सटरनल हार्ड ड्राइव, एक्‍सटरनल जीपीयू के साथ एक गेमिंग सैटअप का लाभ भी मिलता है।

अब तक निर्मित सर्वाधिक एडवांस डिसप्‍ले से सुसज्जित सरफेस प्रो 8 में 13 ”पिक्‍सलसैंस टचस्‍क्रीन लगी है। इसकी डॉल्बी  विज़न  और एडेप्टिव कलर टैक्‍नोलॉजी की बदौलत, आपको मिलता है ऐसा व्‍युइंग अनुभव जो आंखों के लिए सुविधाजनक और जीवंत होता है जबकि 120Hz डिसप्‍ले रिफ्रेट रेट अधिक रिस्‍पॉन्सिव टच प्रदान करता है। कुछ खास कंफीग्‍योरेशंस में निर्मित इसके एडवांस एलटीई के चलते सरफेस प्रो 8 एक आदर्श हाइब्रिड डिवाइस है जो लोगों को ऑन-द-गो टैबलेट तथा वर्क-फ्रॉम-होम सैट-अप की शानदार सुविधा देता है।

नया सरफेस प्रो सिग्‍नेचर कीबोर्ड नए सरफेस स्लिम पेन 2 के लिए स्‍टोरेज और चार्जिंग की सुविधा से लैस है और इसे आसपास ही रखता है ताकि कोई भी विचार आते ही यह तत्‍काल उपलब्‍ध रहे। सरफेस स्लिम पेन 2 किसी भी प्रो में अब तक का सबसे एडवांस डिजिटल पेन अनुभव प्रदान करता है। इसकी बिल्‍ट-इन हैप्टिक मोटर आपको वैसा ही अहसास देती है जैसा कि पेपर पर पेन से लिखते या ड्राइंग करते समय होता है।

अलग से बिक्री के लिए उपलब्‍ध। एमआरपी: ₹16999। सीमित समय के लिए मुफ्त या स्‍टॉक रहने तक उपलब्‍ध है। रंग भिन्‍न हो सकते हैं।