ड्यूरोफ्लेक्स ने हाल ही में जयपुर में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर लॉन्च किया है। यह सभी प्रमुख शहरों में सेंटर्स के साथ उनकी देशव्यापी विस्तार योजना का एक हिस्सा है। एक्सपीरियंस सेंटर वैशाली नगर में स्थित है और लगभग 2000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है। प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी प्रिया पुनिया ने स्टोर का दौरा किया। उन्होंने अपने अनुभव बताने के लिये अपने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए कहा, “बतौर एक खिलाड़ी, स्वस्थ रहना महत्वपूर्ण है और आठ घंटे की अच्छी नींद लेना इसका एक प्रमुख हिस्सा है। नये साल के लिये, मैंने खुद को अच्छी क्वालिटी स्लीप की जरूरी चीजें उपहार में देने का फैसला किया, जो मुझे सुकूनभरी नींद लेने में सक्षम बना सके। इसके लिये मैं ड्यूरोफ्लेक्स के नये एक्सपीरियंस सेंटर गई और मैं उनके स्लीप एसेंशियल की इतनी बड़ी रेंज से काफी प्रभावित हुई, विशेष रूप से मैट्रेस के लिए डॉक्टरों द्वारा सुझाई गई – ड्यूरोपेडिक रेंज से और उनके इन-हाउस स्लीप विशेषज्ञों ने मुझे मेरी जरूरत के अनुसार सबसे अच्छा विकल्प चुनने में मदद की।”
ड्यूरोफ्लेक्स के प्रेसिडेंट एवं बिजनेस हेड, मोहनराज जगन्निवासन का कहना है, “नींद, इम्युनिटी और संपूर्ण स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ने से लोग भरोसेमंद ब्रांड से एक उचित और नये तरह के स्लीप सॉल्यूशन की उम्मीद कर रहे हैं; और भारत का स्लीप कोच होने के नाते हम इस बदलाव का नेतृत्व करने में सक्षम हैं। हमारा एक्सपीरियंस सेंटर ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने में एक अभिन्न हिस्सा है। साथ ही स्लीप एसेंशियल की खरीदारी का एक बेहतरीन और अभिनव अनुभव प्रदान करता है।“
खरीदारों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किये गये ये एक्सपीरियंस सेंटर मैट्रेस खरीदारी का एक अनूठा और अपनी तरह के पहले अनुभव की पेशकश करते हैं। सही मैट्रेस का चुनाव करना कई लोगों क लिये एक मुश्किल काम हो सकता है। इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिये, ड्यूरोफ्लेक्स एक्सपीरियंस सेंटर्स के अपने इन-स्टोर स्लीप एक्सपर्ट्स हैं, जो ग्राहकों को समझदारी भरा फैसला लेने में मदद करते हैं। ग्राहकों को ड्यूरोफ्लेक्स की ओर से इनोवेटिव स्लीप सॉल्यूशन की एक विशाल रेंज का अनुभव करने का मौका मिल सकता है, इसमें ब्रांड की सिग्नेचर रेंज भी शामिल है।
‘ड्यूरोपेडिक’, जो हाई-परफॉर्मेंस वाली ‘एनर्जाइज’ रेंज और प्रीमियम इको-फ्रेंडली ‘नेचुरल लिविंग’ रेंज के लिये भारत का अपना डॉक्टर-अनुशंसित आर्थोपेडिक मैट्रेस है। प्रीमियम गद्दे के अलावा, ग्राहक एक्सपीरियंस सेंटर्स पर एंटीवायरल मैट्रेस प्रोटेक्टर, तकिये, बेड लिनन और हाल ही में लॉन्च किए गये फर्नीचर रेंज को भी देख सकते हैं।
समझदारी से निर्णय लेने के लिए विशेषज्ञों की सलाह के अलावा, ड्यूरोफ्लेक्स एक्सपीरियंस सेंटर पर ग्राहक फ्री होम डिलीवरी, कस्टम-साइज मैट्रेस ऑर्डर और ऑर्डर प्लेस करने से पहले बेड का नाप लेने जैसी सेवाओं का लाभ भी उठा सकते हैं। ये अनूठी सर्विसेज इस बात का सबूत है कि यह ब्रांड हमेशा ही ग्राहकों की जरूरतों और मांगों को सबसे ऊपर रखता है और भारत को बेहतर नींद लेने में मदद करता है।
Add Comment