Home » भारत में द पोकमोन कंपनी का बहुभाषी कंटेंट पर भरोसा
Entertainment Featured

भारत में द पोकमोन कंपनी का बहुभाषी कंटेंट पर भरोसा

द पोकमोन कंपनी ने अपने यूट्यूब के दर्शक और सब्स्क्राइबर की संख्या बढ़ाने के लिए भारत-केंद्रित कंटेंट स्ट्रैटजी की घोषणा की है।अपने हिन्दी यूट्यूब चैनल की बड़ी सफलता के बाद, कंपनी अपनी नई पोकेमॉन ऐनिमे सीरीज़ पोकमोन  जरनीज तेलुगू, तमिल और बंगाली इन तीन भाषाओं में भी लॉन्च करने वाली है। 8,00,000 से ज्यादा सब्स्क्राइबर के साथ द पोकमोन एशिया ऑफ़िशियल (हिंदी) के यूट्यूब चैनल पर 29 अक्टूबर 2021 से पोकमोन  जरनीज की सीरीज़ प्रदर्शित हो रही है। कंपनी के हिन्दी कंटेंट चैनल को 3 दिन में 1,00,000 से ज़्यादा सब्सक्राइबर प्राप्त हुए हैं – जिससे इसकी लोकप्रियता दिखाई देती है।

द पोकमोन  कंपनी के बहुभाषी इंडिया स्ट्रैटजी के बारे में, सूसूमू फुकुनागा, कार्यकारी अधिकारी द पोकमोन कंपनी कहते हैं, “मैंने देखा है कि अक्टूबर 2021 से द पोकमोन एशिया ऑफ़िशियल (हिंदी) चैनल पर दिखाई देने वाले हमारे पोकेमॉन ऐनिमे के हिन्दी में डब किए गए एपिसोड बहुत सारे लोगों ने देखे हैं। मुझे इस बात की भी बहुत ख़ुशी है कि भारत में और कई लोग पोकेमॉन ऐनिमे का आनंद ले सकेंगे क्योंकि पहली बार हम तमिल, तेलुगू और बंगाली में डब किए गए एपिसोड प्रदर्शित करने वाले हैं। पोकमोन जरनीज में कांतो से लेकर गलार तक सभी रीजन दर्शाए गए हैं। सितंबर 2021 में भारत में ऑफ़िशियल लॉन्च किए गए पोकमोन यूनाइट और 2021 में अपनी 5 वीं सालगिरह मनाते हुए दर्शकों का उत्साह बढ़ाने वाले पोकमोन गो  में दिखाई दिए गए अलग-अलग पोकेमोन भी इस सीरीज़ में फिर दिखाई देंगे।अब इस सीरीज़ के रिलिज़ के साथ, भारत में अधिकाधिक इवोल्व ( विकसित ) होने वाली पोकेमोन की दुनिया का आनंद लेते रहें।“

पोकमोन जरनीज के सीरीज़ में,मशहूर ऐश के अलावा, दूसरे मुख्य पात्र के रूप में दिखाई देगा गोह, जो एक 10 साल का लड़का है, जिसका सपना है हर तरह के पोकेमॉन को पकड़ना (और मिथिकल पोकेमॉन म्यू को भी )। एक इत्तेफ़ाक से गोह की मुलाकात होती है स्कोरबनी नामक पोकेमॉन से। और ऐसे शुरू होता है ऐश और पिकाचू के साथ गोह और उसके पार्टनर स्कोरबनी का यह अनोखा सफ़र।

हर हफ़्ते शुक्रवार को शाम 7 बजे द पोकमोन  कंपनी  के द्वारा हर भाषा में एक नया एपिसोड रिलिज़ किया जाएगा। पोकमोन  जरनीज के तमिल, तेलुगू और बंगाली में डब किए गए एपिसोड सिर्फ़ ऑफ़िशियल यूट्यूब चैनल पर देखें जा सकते हैं।