स्वास्थ्य ही असली पूंजी है और यही जीवन का सत्य है। 2020 में कोरोना महामारी के दौर में यह बात और भी उभरकर सामने आई। इस बदलते माहौल में अपनी सेहत का ध्यान रखना हम सबके लिए जरूरी है और अंतरराष्ट्रीय कंज्यूमर फाइनेंस प्रोवाइडर की स्थानीय शाखा होम क्रेडिट इंडिया ने आज डॉकऑनलाइन के साथ साझेदारी में सभी के लिए कंप्लीमेंटरी इंश्योरेंस के साथ किफायती हेल्थकेयर प्रोटेक्शन केयर360 पेश किया है।
केयर360 एक संपूर्ण हेल्थकेयर सर्विस प्रोटेक्शन है, जो स्वस्थ जीवन के लिए महत्वपूर्ण एवं व्यावहारिक सेवाएं देती है। डॉकऑनलाइन के साथ साझेदारी में केयर360 के सदस्यों (परिवार के कुल अधिकतम चार सदस्यों के साथ) को निशुल्क एवं असीमित टेली/वीडियो डॉक्टर कंसल्टेशन, आइसोलेशन/क्वारंटाइन के दौरान कोविड केयर, कैशलेस ओपीडी, ऑनलाइन फार्मेसी एवं बेहतर जांच सुविधाएं मिलेंगी। स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ केयर360 के सदस्यों को 10 लाख रुपये तक का कंप्लीमेंटरी इंश्योरेंस भी मिलेगा, जिसमें टर्म लाइफ, क्रिटिकल केयर, स्पेशिफिक एलमेंट इंश्योरेंस, होम कंटेंट और ऑनलाइन फ्रॉड प्रोटेक्शन के लिए 10 लाख रुपये तक का कवर मिलता है।
ये सभी और कुछ अन्य सेवाएं भी केयर360 के सदस्यों को बहुत किफायती दाम पर मिलती हैं। एचसीआईएन की वेबसाइट (https://www.homecredit.co.in/en/care360-protection) या रिटेल पार्टनर्स से केयर360 प्लान लेने वाले ग्राहकों को निशुल्क उज्ज्वल ईएमआई कार्ड मिलता है, जिसमें प्री-सेट सब्सक्रिप्शन प्लान क्रेडिट अमाउंट होता है, जो आसान जीरो-कॉस्ट ईएमआई में बदला दिया जाता है। इसलिए ग्राहकों को सब्सक्रिप्शन के लिए कुछ नहीं चुकाना पड़ता है।
केयर360 हेल्थकेयर सर्विस की लॉन्चिंग पर होम क्रेडिट इंडिया के चीफ स्ट्रेटजी ऑफिसर श्री प्रसोनजित बसु ने कहा, ‘होम क्रेडिट में हमारा प्रयास हमेशा अच्छे-बुरे वक्त में साथ देते हुए लोगों को सक्षम बनाना रहता है। महामारी के बाद के जीवन की अपनी चुनौतियां और डर है और इसीलिए हमने केयर360 प्रोडक्ट पेश किया है, जिससे किसी भी समय और कहीं भी लोगों को आसान एवं किफायती स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। किसी भी मेडिकल इमरजेंसी के दौरान होने वाले वित्तीय नुकसान को बचाने के लक्ष्य के साथ इन उत्पादों में ग्राहकों की सेहत से जुड़े सभी पहलुओं को समाहित किया गया है। हम अपने ग्राहकों एवं पार्टनर्स के लिए प्रतिबद्ध हैं और हर तरह से उनका सहयोग करते रहेंगे।’
केयर360 सर्विस तीन सब्सक्रिप्शन प्लान – एसेंशियल, एडवांटेज और प्रीमियम में उपलब्ध है। इनमें अलग-अलग श्रेणी की स्वास्थ्य सेवाओं को शामिल किया गया है। ऑनलाइन फ्रॉड प्रोटेक्शन मौजूदा दौर में बहुत जरूरी हो गया है, क्योंकि यह ग्राहकों को कैशलेस पेमेंट जैसे एटीएम, नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड या किसी भी ऑनलाइन या डिजिटल वॉलेट से लेनदेन की स्थिति में होने वाली चोरी या धोखाधड़ी से बचाता है।
Add Comment