न्युवोको विस्टास कॉर्प. लिमिटेड के चित्तौड़ सीमेण्ट प्लाण्ट परिसर में प्लाण्ट एवं कर्मचारी राज्य बीमा निगम के संयुक्त तत्वावधान में प्लाण्ट के श्रमिक बन्धुओं हेतु एकदिवसीय शिकायत निवारण एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत् शुभारम्भ इकाई प्रमुख श्री संजय कुमार त्यागी के मुख्य आतिथ्य एवं कर्मचारी राज्य बीमा निगम अधिकारी श्री दिनेश मीणा के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। अतिथियों द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलन कर शिविर का शुभारम्भ किया गया।
यह शिविर मुख्य रूप से श्रमिक बंधुओं की समस्याओं से प्रत्यक्ष रूबरू होकर उनका तत्समय अथवा त्वरित निदान करने हेतु आयोजित किया गया जिसमें श्रमिकों ने बढ़चढ़कर भाग लिया एवं अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। गौरतलब है कि इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए न्युवोको द्वारा भी गत् कुछ दिनों से कम्पनी के सभी प्लाण्टों में ‘स्माइल कैम्प’ आयोजित किये जा रहे हैं जिसका सभी श्रमिकगण लाभ ले रहे हैं।
श्री त्यागी ने शुभारम्भ के पश्चात् उपस्थित श्रमिकों से वार्तालाप किया एवं इस शिविर का अधिक से अधिक की संख्या में लाभ लेने हेतु अभिप्रेरित किया। उन्होंने कहा कि न्युवोको एवं चित्तौड़ सीमेण्ट प्लाण्ट अपने श्रमिकों की समस्याओं के त्वरित निदान हेतु प्रतिबद्ध है एवं शासन द्वारा श्रमिकों के बीच आकर इस प्रकार के शिविर का आयोजन करना प्रशंसनीय एवं स्वागत योग्य कदम है।
श्री दिनेश मीणा ने बताया कि ज़िले में निगम का यह छठां कैम्प है जो न्युवोको के चित्तौड़ सीमेण्ट प्लाण्ट परिसर में लगाया गया है एवं निगम को इन शिविरों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।
शिविर शुभारम्भ कार्यक्रम के अवसर पर इकाई मानव संसाधन विभाग प्रमुख श्री शैलेन्द्र सिंह, डॉ. दीपांकर सिंह, डॉ. आशीष मौर्य, इकाई अधिकारीगण तथा बीमा निगम की ओर से डॉ. दिनेश शर्मा, श्री दीपक मोदी, नर्सिंग स्टाफ एवं बड़ी संख्या में श्रमिकगण उपस्थित थे।
Add Comment