बीएसई और एनएसई पर लिस्टेड विकास लाइफकेयर लिमिटेड, एक आइएसओ 9001:2015 प्रमाणित और पॉलीमर,रबर कंपाउंड और प्लास्टिक, सिंथेटिक और प्राकृतिक रबर के लिए एडिटिव बनाने वाली कंपनी ने 31 दिसंबर 2021 को समाप्त हुई तिमाही और पिछले 9 महीनों का शानदार वित्तीय रिजल्ट जारी किया है।
वित्तीय वर्ष -2022 की दूसरी तिमाही के मुकाबले वित्तीय वर्ष -2022 की तीसरी तिमाही के प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा l नेट रेवेन्यु में 58.16 प्रतिशत की वृद्धि, पिछली तिमाही के 6,748.93 लाख रुपये के मुकाबले इस तिमाही 10,674.10 लाख रुपये दर्ज हुआ l एबिटा में 19.65 प्रतिशत की वृद्धि, पिछली तिमाही के 354.87 लाख रुपये के मुकाबले इस तिमाही में 424.60 लाख रुपये हुई दर्ज हुई l पीबीटी में 26.57 प्रतिशत की वृद्धि, पिछली तिमाही के 306.33 लाख रुपये के मुकाबले इस तिमाही में 387.73 लाख रुपये दर्ज हुई l टैक्स कटने के बाद नेट प्रॉफिट में 12.40 प्रतिशत की वृद्धि, पिछली तिमाही के 256.33 लाख रुपये के मुकाबले इस तिमाही में 288.11 लाख रुपये हुआ दर्ज l
वित्तीय वर्ष -2021की तीसरी तिमाही के मुकाबले वित्तीय वर्ष -2022 की तीसरी तिमाही के प्रदर्शन का अगर विश्लेषण किया जाए तो कंपनी के नेट रेवेन्यु में 1032 प्रतिशत की वृद्धि रही , अर्थात पिछले वर्ष की तिमाही के 942.95 लाख रुपये के मुकाबले इस वर्ष इस तिमाही में 10,674.10 लाख रुपये दर्ज हुआ l एबिटा में 237.55 प्रतिशत की वृद्धि, पिछले वर्ष इस तिमाही के 125.79 लाख रुपये के मुकाबले इस वर्ष इस तिमाही में 424.60 लाख रुपये हुई दर्ज l पीबीटी में 3675.36 प्रतिशत की वृद्धि, पिछले वर्ष इस तिमाही के 10.27 लाख रुपये के मुकाबले इस वर्ष इस तिमाही में 387.73 लाख रुपये दर्जहुआ है l साथ ही टैक्स कटने के बाद नेट प्रॉफिट में 4254.14 प्रतिशत की वृद्धि, पिछले वर्ष इस तिमाही के 6.62 लाख रुपये के मुकाबले इस वर्ष इस तिमाही में 288.11 लाख रुपये दर्ज हुआ l
वीएलएल ओएनजीसी (ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड) पेट्रो एडिशंस लिमिटेड का एक डेल-क्रेडियर एजेंट भी है, जो भारत सरकार का एक उद्यम है जो विभिन्न प्रकार के बेस पॉलिमर और कमोडिटी प्लास्टिक के कच्चे माल का उत्पादन करता है।
Add Comment