Home » कोटक ने ऐपल उत्पादों पर सुपर ऑफर्स के संग 2022 की ज़बरदस्त शुरुआत की
Featured Finance

कोटक ने ऐपल उत्पादों पर सुपर ऑफर्स के संग 2022 की ज़बरदस्त शुरुआत की

कोटक महिन्द्रा बैंक लिमिटेड (केएमबीएल) ने अपने ग्राहकों के लिए ऐपल उत्पादों पर सुपर ऑफर्स पेश करने की घोषणा की है। केएमबीएल डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारक आईफोन, आईपैड, मैकबुक, ऐपल वॉच, एयरपॉड और होमपॉड पर कैशबैक और ईएमआई ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

केएमबीएल डेबिट और क्रेडिट कार्डधारक ऐपल उत्पादों पर अधिकतम रु. 10,000 का कैशबैक प्राप्त कर सकेंगे तथा चुनिंदा उत्पादों पर 12 महीनों तक के लिए नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प उपलब्ध है’। कैशबैक फुल कार्ड स्वाइप और कार्ड ईएमआई पर, ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों की माध्यमों से उपलब्ध है। ये ऑफर ऐपल ऑथराइज़्ड रिसैलर स्टोर्स और ऐमज़ॉन व टाटा क्लिक जैसी ईकॉमर्स वैबसाइट्स पर 1 जनवरी से 31 मार्च, 2022 तक उपलब्ध है।  

ऐलिज़ाबेथ वेंकटरामन, जॉइंट प्रेसिडेंट-कंज़्यूमर, कमर्शियल एंड वैल्थ मार्केटिंग, कोटक महिन्द्रा बैंक, ने कहा, ’’आबादी का एक बड़ा तबका ऐसा है जो प्रीमियम गैजेट्स खरीदना चाहता है। नई सदी के युवा और वर्तमान युवा पीढ़ी खास तौर पर ऐपल उत्पादों को पसंद करते हैं। केएमबीएल डेबिट व क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए खास तौर पर पेश किए गए हमारे ऑफर ग्राहकों को सुविधा देते हैं की वे आसान व किफायती ईएमआई के द्वारा प्रीमियम उत्पाद हासिल कर सकें। ऐपल उत्पादों पर मिलने वाला कैशबैक यह सुनिश्चित करेगा की उन्हें अधिकतम बचत हो। इसके साथ ही हम आशा करते हैं की हमारे ग्राहकों का नया साल 2022 शानदार तरीके से शुरु होगा।’’