शॉर्प कॉर्पोरेशन, जापान की पूर्ण स्वामित्व वाली भारतीय सहायक कंपनी शार्प बिजनेस सिस्टम्स (इंडिया) प्रा.लि. ने आज मोनोक्रोम मल्टीफंक्शनल प्रिंटर्स की एक नई लाइन-अप लॉन्च करने की घोषणा की। इस लाइन-अप में चार नए मॉडल बीपी-20एम31टी, बीपी-20एम28टी, बीपी-20एम24टी और बीपी-20एम22टी शामिल हैं, जो बेहतर प्रोडक्टिविटी फंक्शंस, सिक्योरिटी एन्हांसमेंट, पॉवरफुल वर्कफ्लो फीचर्स और यूनिफाइड/एकीकृत यूजर इंटरफेस प्रदान करता है, जो उच्च प्रोडक्टिविटी और लो ऑपरेटिंग कॉस्ट में सहयोग कऱते हैं। ये नए मॉडल एनर्जी सेवर होने के लिए डिजाइन किए गए हैं। यह एसएमई, बीएफएसआई, सरकारी संस्थानों, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, लॉजिस्टिक्स, ई-कॉमर्स, मॉडर्न रिटेल और अन्य कार्यस्थलों के लिए आदर्श हैं, जो कॉम्पैक्ट एमएफपी के साथ बहुउपयोगी प्रिंट और स्कैन सॉल्यूशंस की डिमांड करते हैं।
शॉर्प की नई एमएफपी सीरीज की कीमत कीमत 132500 रूपए से शुरू होता है, जिसमें बीपी-20एम31टी, बीपी-20एम28टी, बीपी-20एम24टी और बीपी-20एम22टी शामिल हैं। नई एमएफपी सीरीज शॉर्प ऑफिसेस के साथ पूरे भारत में अधिकृत डीलरशिप्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगी।
नए लांच के बारे में शार्प बिजनेस सिस्टम्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शिंजी मिनातोगावा ने कहा कि लगातार बनी हुई महामारी की स्थिति में आजकल व्यवसाय वर्कफ़्लो में न्यूनतम व्यवधान/खलल सुनिश्चित करने के लिए हाइब्रिड वर्किंग मॉडल, साझा कार्यस्थल और त्वरित सॉल्यूशंस पर तेजी से भरोसा कर रहे हैं। इसका लक्ष्य ऑफिस के अंदर और बाहर दोनों जगह वर्कफ़्लो को और सुव्यवस्थित करना है। हम नए युग के वर्किंग एन्वॉयरमेंट की डॉक्यूमेंट आवश्यकताओं को संबोधित करते हुए कार्यक्षमता और सुरक्षा को संयोजित करने वाले सर्वोत्तम-इन-क्लास प्रोडक्ट्स की पेशकश करके अपने मल्टीफंक्शनल प्रिंटर (एमएफपी) लाइन अप को मजबूत कर रहे हैं।
Add Comment