माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने अपने नवीनतम सरफेस प्रो X (वाइ-फाइ सहित) को आज से अधिकृत रीसैलर्स, रिलायंस डिजिटल स्टोर्स और reliancedigital.in पर उपलब्ध कराने की घोषणा की है। विंडोज़ 11 को सर्वश्रेष्ठ तरीके से पेश करने के लिए खासतौर से तैयार यह नया मॉडल न सिर्फ सबसे पतला है बल्कि सर्वाधिक किफायती 13-इंच सरफेस डिवाइस भी है जिसमें उपयोगिता, कुशलता और कनेक्टिविटी का संगम है।
भास्कर बसु, कंट्री हैड – डिवाइसेज़ (सरफेस), माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने कहा, ”हम नए सरफेस प्रो X साथ, जिसमें बिल्ट-इन वाइ-फाइ है, माइक्रोसॉफ्ट डिवाइसेज़ के अपने पोर्टफोलियो में विस्तार के लिए तैयार हैं। इस नए मॉडल का थिन, स्लीक डिजाइन प्रो X के अनुरूप है और साथ ही, दिनभर साथ देने वाली बैटरी लाइफ तथा बेहद किफायती एंट्री प्राइस प्वाइंट, हमारे ग्राहकों के लिए इसे बेहद आसान विकल्प बनाता है।”
सरफेस प्रो X का वज़न है मात्र 774 ग्राम जो इसे सबसे थिन और सर्वाधिक लाइटवेट प्रो डिवाइस बनाता है। इसमें है कस्टम-बिल्ट माइक्रोप्रोसेसर जो तेज़, 8-कोर परफॉरमेंस देता है। साथ ही, यह डिवाइस तेज रुफ्तार कनेक्टिविटी, लंबी बैटरी लाइफ और अल्ट्रा-क्वाइट परफॉरमेंस के अनुरूप है। इसका बिल्ट-इन 5.0 एमपी फ्रंट फेसिंग कैमरा जो कि 1080p एचडी वीडियो के साथ उपलब्ध है, अपने आपको ऑटोमेटिक तरीके से लाइट के अनुरूप ढाल लेता है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और ऑनबोर्ड न्यूरल इंजन से लैस, आइ कॉन्टैक्ट फीचर वीडियो कॉल के दौरान आपको सीधे कैमरे में देखने में मदद करता है। इसके डुअल फार-फील्ड स्टूडियो माइक्स और ऑप्टीमाइज़्ड स्पीकर्स आपको देते हैं वीडियो कॉलिंग का सर्वश्रेष्ठ अनुभव। मल्टीटास्किंग में हुनरमंद लोगों के लिए तैयार, इस डिवाइस में दो यूएसबी-सी पोर्ट और एक मैगनेटिक सर्फलिंक (अतिरिक्त यूएसबी-ए के साथ) भी है।
इसकी हाइ-रेज़ोल्यूशन 13” पिक्सलसैंस™ टचस्क्रीन पर आप स्केचिंग या एडिटिंग से लेकर अपने मनपसंद शो घंटों देखने का आनंद ले सकते हैं और इसका बिल्ट-इन किकस्टैंड इसे आवश्यकतानुसार एडजस्ट करने में मदद करता है। सरफेस स्लिम पेन 2, जो सिग्नेचर कीबोर्ड में सुरक्षित तरीके से रखा होता है, ज़ीरो-फोर्स इंकिंग (जो कि स्क्रीन पर छूते ही पेन से तेजी से निकलती है) के चलते लिखने का बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है।
विंडोज़-11 और 64-बिट इमुलेशन के साथ उपलब्ध इस नए डिवाइस की बदौलत आपको अपनी उंगलियों पर मिलती है पहले से कहीं ज्यादा एप्लीकेशंस की सुविधा। माइक्रोसॉफ्ट टीम्स तथा ऑफिस जैसी ऍप्स को एआरएम के मुताबिक बनाया गया है और इसी तरह, एडोबी फोटोशॉप एवं लाइटरूम भी हैं। कनेक्टिविटी के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रो डिवाइस और इसका बिल्ट-इन वाइ-फाइ आपको तेज़ रफ्तार, भरोसेमंद, तथा निरंतर स्पीड का लाभ देता है ताकि आपको कहीं भी बिना किसी बाधा के स्ट्रीमिंग, चैटिंग तथा काम करने की सुविधा मिलती रहे।
Add Comment