Home » रामा स्टील ट्यूब्स प्लांट की विस्तार योजना
Business Featured

रामा स्टील ट्यूब्स प्लांट की विस्तार योजना

आरएसटीएल ने घोषणा करते हुए यह कहा है कि वह खोपोली, महाराष्ट्र स्थित अपने प्लांट में 30,000 एमटीपीए  की भव्य क्षमता विस्तार की ओर आगे बढ़ रहा है। इस विस्तार के वित्तीय वर्ष 22 की चौथी चौथाई के अंत तक पूर्ण होने की संभावना है। इसके बाद व्यावसायिक उत्पादन प्रारम्भ हो जाएगा। इस जुड़ने वाली अतिरिक्त क्षमता का लक्ष्य असल में हमारी SKUs की वर्तमान प्रदर्शन सूची का विस्तार करना है,  जिसमें स्पेशल ग्रेड स्ट्रक्चरल स्टील और हाई थिकनेस ट्यूब्स शामिल हैं। यह इंफ्रा, ऑटोमोबाइल और सोलर सेक्टर्स को सेवाएं देते हैं। इस विस्तार की कुल पूंजी (कैपेक्स) 100 मिलियन रुपये होगी और कम्पनी के आंतरिक संग्रहण (इंटरनल एकृअल्स) के जरिये इसकी फंडिंग होगी।

इस मील के पत्थर रूपी महत्वपूर्ण विस्तार के बारे में बात करते हुए, श्री रिची बंसल, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड, ने कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद प्रसन्नता है कि हम देश की बढ़ती इंफ्रा और ऑटोमोबाइल सेक्टर की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपनी वर्तमान क्षमता का विस्तार कर रहे हैं और उसे अपग्रेड कर रहे हैं। आरएसटीएल आने वाले वर्षों में स्पेशल ग्रिड, हाई थिकनेस स्टील की मांग में महत्वपूर्ण वृद्धि स्थापित कर रहा है। 30,000 एमटीपीए  की यह अतिरिक्त क्षमता हमारी टॉप लाइन में महत्वपूर्ण योगदान करेगी। हमें यह कहते हुए भी खुशी हो रही है कि हमारे पास इन नई SKUs के लिए एक मजबूती से बढ़ती ऑर्डर बुक है और इसके और भी बढ़ने की पूरी संभावना है।’