Home » रेडक्लिफ लैब्स ने उदयपुर में सैटेलाइट लैब शुरू की
Featured Health Care

रेडक्लिफ लैब्स ने उदयपुर में सैटेलाइट लैब शुरू की

अमेरिका और भारत में रेडक्लिफ लाइफटेक की इकाई रेडक्लिफ लैब्स (https://redcliffelabs.com/) ने हाल में उदयपुर में सहेली मार्ग पर अपनी सैटेलाइट लैब शुरू की है। रेडक्लिफ लैब्स को रेडक्लिफ लाइफ डायग्नोस्टिक्स के नाम से भी जाना जाता है। यह नई लैब हर दिन 1,000 हेल्थ पैकेज के साथ 500 से ज्यादा घरेलू टेस्ट प्रोसेस करने में सक्षम है और अन्य टेस्ट नोएडा में कंपनी की नैशनल रेफरेंस लैब से प्रोसेस किए जाते हैं। लैब सैम्पल मिलने के बाद 8 से 12 घंटे के अंदर सभी जांच रिपोर्ट मुहैया कराती है।

कन्वीनिएंस, किफायत, सटीक परिणाम और निर्भरता की वजह से होम कलेक्षन में तेजी आने से रेडक्लिफ लैब्स द्वारा यह कदम तेज मांग को ध्यान में रखते हुए सेम-डे टेस्ट रिजल्ट के साथ ऑनलाइन प्रीवेंटिव ऑन-डिमांड डोरस्टेप हेल्थ स्क्रीनिंग सेवा प्रदान कराने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

इस लैब को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर रेडक्लिफ लैब्स की सह-संस्थापक हर्शिता जैन द्वारा लॉन्च किया गया। हर्शिता जैन ने इस अवसर पर कहा, ‘उदयपुर एक ऐसा शहर है, जिसे हम सभी ‘खम्मा घणी’ को पसंद करते हैं। रेडक्लिफ लैब्स जमीनी स्तर पर होम सैम्पल कलेक्शन से लेकर कलेक्शन केंद्रों तक भारत की सेवा करने, अपने व्यापक टेस्ट मेन्यू में ग्लूकोज से लेकर जेनेटिक्स, एआई से एमएल, क्लीनिकल इनसाइट्स से फील्ड डीएक्स के अपने मिशन पर अग्रसर है। उदयपुर की लैब देश के सभी शहरों और कस्बों में किफायती जांच सेवाएं मुहैया कराने के हमारे विजन को पूरा करने की दिषा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम अगले 3 महीनों में राजस्थान में 3 और लैब शुरू करने की योजना बना रहे हैं।

रेडक्लिफ लैब्स अपने कलेक्शन केंद्रों और लैब के व्यापक नेटवर्क के जरिये 3500 से ज्यादा टेस्ट मुहैया करा रही है। कंपनी ने करीब 10 लाख भारतीय को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराई है और अगले 12 महीनों में 10 करोड़ से ज्यादा भारतीयों तक पहुंच बनाने के उदेश्य के साथ रोजाना 100 हजार से ज्यादा टेस्ट की प्रोसेसिंग कर रही है। कंपनी का टेस्ट पोर्टफोलियो काफी व्यापक है और इसमें पैथोलॉजी टेस्ट, एडवांस्ड जेनेटिक स्क्रीनिंग, रीप्रोडक्टिव हेल्थ, कैंसर और वेलनेस/फिटनेस में रिसर्च आधारित डीएनए टेस्ट शामिल हैं। स्मार्ट रिपोर्ट को आसान तरीके से स्पष्ट करने से मुख्य हेल्थ चेक-पॉइंट में मदद मिलती है जिससे एक साथ गंभीर और अन्य बीमारियों के उपचार में मदद मिल सकती है। कंपनी मौजूदा समय में 40 से ज्यादा शहरों में मौजूद है और ऑनलाइन बुकिंग की मांग बढ़ने से वह अगले 18 महीनों में करीब 120 शहरों तक विस्तार की योजना बना रही है।