दुनियाभर में अकादमिक शिक्षा के प्रति हुनरमंद छात्रों को प्रोत्साहन और छात्रवृति देने के मकसद से विद्यामंदिर क्लासेज (वीएमसी) ने 25 और 26 दिसंबर 2021 को अपना पहला इंटरनेशनल इंसेंटिव टेस्ट आयोजित करने का फैसला किया है। विद्यामंदिर क्लासेज देश में दो मुख्य परिक्षाओं जेईई और नीट की तैयारी कराने वाला एक प्रमुख राष्ट्रीय संस्थान है।
यह परीक्षा वीआईएन आईटी के बैनर तले आयोजित की जाएगी। ये परीक्षा छात्रों के लिए एक ऐसे अवसर के समान है, जिसमें भाग लेकर वे विभिन्न तरह लाभ, पुरस्कार, इंसेंटिव और छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं। इस परीक्षा के अंतर्गत छात्र देश के प्रसिद्ध आईआईटी संस्थान या फिर सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने का मौका पा सकते हैं। इस परीक्षा के साथ ही उन्हें 5 करोड़ तक के नकद पुरस्कार जीतने का भी मौका मिलेगा। इसके अलावा छात्रों को वीएमसी के संस्थापकों और एक्सपर्ट से मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा, जो उन्हें सीबीएसई बोर्ड और दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने में मदद करेगा। इतना ही नहीं छात्र इस परीक्षा में भाग लेकर ऐसे स्टडी प्लान का हिस्सा होंगे, जो साइंटिफिकली अप्रूव होगा। इसके साथ ही उन्हें मिलेगा असीमित मॉक टेस्ट करने का मौका।
विद्यामंदिर क्लासेस के अकादमिक निदेशक सौरभ कुमार का कहना है कि विद्यामंदिर क्लासेज का मुख्य उद्देशय यही है कि वह एक ऐसे वैज्ञानिक और तकनीकी ज्ञान की ठोस नींव बने, जो सक्षम इंजीनियर्स और डॉक्टर्स को तैयार करे। इस वीएमसी इंटरनेशनल इंसेंटिव टेस्ट (वीआईएन आईटी) से हमारा लक्ष्य है कि हम छात्रों को होने वाली कठिनाई में ऐसे टिप्स सुझाए ताकि उन्हें उस कठिनाई से पार पाने के लिए अधिक समय मिले, इससे उन्हें बेहतर शुरुआत करने का मौका मिलेगा। हमारा पाठ्यक्रम छात्रों को फिजिक्स, कैमिस्ट्री और गणित / बायोलॉजी के मूल सिद्धांतों को समझने और उनका तरीके से विश्लेषण कर जटिल से जटिल समस्या को चुटकियों में हल करने में भी मदद करेगा।
वीएमसी, भारत में बीते 35 वर्षों से छात्रों को सर्वश्रेष्ठ प्रोत्साहन और मार्गदर्शन देने का काम कर रहा है। इतना ही नहीं वीएमसी, अब भारत में ही नहीं बल्कि दूसरे देशों के छात्रों को इस मुहिम का हिस्सा बनाकर अध्यापन का विस्तार कर रहा है ताकि बुद्धिमान छात्रों को अच्छे इंसेंटिव के साथ पढ़ाई का अवसर प्राप्त हो।
वीएमसी इंटरनेशनल इंसेंटिव टेस्ट 6, 7और 8वीं कक्षा के छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर शुरुआत करने और एक मजबूत बुनियादी का निर्माण करने में मदद करेगा, जो आगे चलकर आईआईटी-जेईई (मेन और एडवांस), नीट, एनटीएसई, केवीपीवाई जैसी दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं में सहायक साबित होगा। इसके अलावा उन्हें ओलंपियाड में भाग लेने का भी मौका मिलेगा। जब बच्चों को शुरुआत में ही प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में पता होगा उसे बेस्ट इन क्लास फैक्लटी मिलेगी और पढ़ाई का एक अनूठा तरीका देखने को मिलेगा तो उन्हें बेहतर तरीके से शैक्षिक / प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार होने में मदद मिलेगी।
विद्यामंदिर क्लासेस के सह-संस्थापक बृज मोहन का कहना है कि वीएमसी में छात्रों को उनकी तैयारी के विभिन्न चरणों पर उन्हें समझने की जरूरत ने शिक्षण पद्धति को बदलने का काम किया है। यही कारण है हमारे छात्र विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में सफलता के झंड़े गाड़ रहे हैं। वीएमसी में पढ़ाने वाले शिक्षक बेहद अनुभवी हैं और उन्हें जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों को तैयार करने में कम से कम 10 वर्षों का अनुभव है।
Add Comment