Home » ह्यूंडई ने सड़क सुरक्षा अभियान का पांचवां संस्करण शुरू किया
Automobile Featured

ह्यूंडई ने सड़क सुरक्षा अभियान का पांचवां संस्करण शुरू किया

देश की पहली स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्रदाता और भारत में अपनी स्थापना के बाद से ही सबसे बड़ी निर्यातक ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने अपने सड़क सुरक्षा अभियान #BeTheBetterGuy के पांचवें संस्करण की घोषणा की। अभियान का लक्ष्य सुरक्षित ड्राइविंग की आदतों के महत्व के बारे में जागरूक करना, सकारात्मक बदलाव लाना और विभिन्न प्लेटफॉर्म पर इनोवेटिव व एंगेजिंग कंटेंट के माध्यम से भारतीय सड़कों को सभी लोगों के लिए सुरक्षित बनाना है।

ह्यूंडई के ग्लोबल विजन ‘प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी’के अनुरूप ह्यूंडई मोटर इंडिया हमेशा से अपने ग्राहकों व अन्य संबंधित पक्षों के साथ भावनात्मक व अर्थपूर्ण संबंध स्थापित करने की दिशा में अग्रणी रही है और सड़क सुरक्षा हमेशा कंपनी के फोकस में रहा है।

(#BeTheBetterGuy) अभियान को लेकर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी व सीईओ श्री एसएस किम ने कहा,‘बेहतर सामाजिक माहौल के लिए सीमाओं से आगे बढ़कर उठाए गए कदम के तौर पर #BeTheBetterGuy एक अर्थपूर्ण सड़क सुरक्षा अभियान है, जो बियॉन्ड मोबिलिटी यानी मोबिलिटी से परे जाता हैऔर युवाओं को सुरक्षित ड्राइविंग की आदतों के लाभ के बारे में जागरूक करता है और भारत की सड़कों को सुरक्षित बनाता है। एक जिम्मेदार और केयरिंग ब्रांड के तौर पर ह्यूंडई का लक्ष्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और मिलेनियल्स को सामाजिक रूप से जिम्मेदार बनाना एवं यातायात के नियमों के महत्व समझाना है। #BeTheBetterGuy अभियान के माध्यम से हमारा साझा प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए लोगों को साथ लाना और मोबिलिटी से आगे बढ़ते हुए ऐसा सुरक्षित एवं टिकाऊ वातावरण बनाना है, जिससे मानवता की प्रगति सुनिश्चित हो सके। विगत वर्षों में #BeTheBetterGuy अभियान सड़क सुरक्षा के मामले में एक मजबूत आवाज बनकर सामने आया है और इसने वाहन चालकों को बेहतर एवं सुरक्षित बनने के लिए तथा सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन के लिए प्रोत्साहित किया है।’

सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति समझ एवं जागरूकता बढ़ाने के लिए 2016 से ही ह्यूंडई मोटर इंडिया के प्रयासों को जारी रखते हुए इस अभियान ने सभी भारतीयों को सड़क पर चलते समय ‘बेहतर व्यक्ति बनने’का सामाजिक संदेश दिया है। इसने ओवर-स्पीडिंग, यातायात के नियमों के उल्लंघन, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना, सीटबेल्ट नहीं पहनना, शराब पीकर गाड़ी चलाना, कम उम्र में गाड़ी चलाना और सड़क पर पैदल चल रहे लोगों की सुरक्षा जैसे सड़क सुरक्षा के गंभीर मुद्दों को लेकर लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। इसके अतिरिक्त यह अभियान स्वच्छता एवं सामाजिक दूरी का पालन करने, कार में चलते समय मास्क पहनने और समय-समय पर कार को सैनिटाइज करने को लेकर भी जागरूक करता है।

देशव्यापी अभियान #BeTheBetterGuyएक व्यापक सड़क सुरक्षा अभियान है, जिसे दो तरफा संवाद को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जिसमें ग्राहकों व अन्य वाहन चालकों के मन में सड़क सुरक्षा के विचार को प्रोत्साहित किया जाता है। इस अभियान के तहत टीवी, रेडियो, प्रिंट, मैगजीन, सोशल मीडिया, वेबसाइट, ओओएच जैसे विभिन्न प्लेटफॉर्म का प्रयोग करते हुए युवाओं के साथ भावनात्मक एवं प्रभावपूर्ण संदेश साझा करने की योजना है।