11 साल से संगम यादव का चलना तो दूर, बिना सहारे के बिस्तर से उठ पाना भी मुमकिन नहीं थी। अनुवांशिक कारणों से विरासत में मिली एक बीमारी ने उसका जीवन एक बिस्तर तक समेट दिया था और वह बिल्कुल नीरस जीवन जी रही थी। यहां तक कि कई अस्पतालों में परामर्श लेने के बाद भी उसे सिर्फ यही जवाब मिला कि उसे हमेशा के लिए ऐसे ही जीवन गुजारना पड़ेगा। लेकिन शहर के सीके बिरला हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने उसकी जटिल हिप जॉइंट सर्जरी की और उसे बिना दूसरों के सहारे वाला जीवन दिया।
मरीज को थी एंकालूजिंग स्पॉन्डिलाइटिस बीमारी — हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक्स एंड जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी विभाग के डायरेक्टर डॉ. आशीष के शर्मा ने बताया कि अनुवांशिक कारणों से मरीज को एंकायलोसिंग़ स्पॉन्डिलाइटिस बीमारी थी जिससे उसके जोड़ों में अत्यधिक जकड़न थी। मरीज के दोनों हिप जॉइंट पूरी तरह जाम हो गए थे। इस कारण उसका अपने आप खड़े होना, चलना फिरना मुमकिन नहीं था। उसे दैनिक नित्य कर्म एवं अन्य मामूली कार्यों के लिए भी अपने परिजनों का सहारा लेना पड़ता था। लंबे समय तक इस तरह रहने के कारण मरीज काफी डिप्रेशन में भी आ गई थी। उसने यहां सीके बिरला हॉस्पिटल में परामर्श लिया तो डॉ. आशीष शर्मा ने जांच के बाद दोनों हिप जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी की सलाह दी।
मरीज को लगाए नई जनरेशन के कृत्रिम जोड़ — मरीज की उम्र 23 वर्ष ही है और इस उम्र में जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी की जानी थी, इसीलिए उसे नई जनरेशन के डेल्टा सेरेमिक जॉइंट्स लगाए गए जो क़रीब 35- 40 साल तक भी चल सकते हैं। डॉ. आशीष ने बताया कि सर्जरी के दौरान जॉइंट की मूवमेंट बनाना और उनका अलायमेंट सटीक लाना काफी चुनौतिपूर्ण कार्य था। जोड़ के आस-पास के टिश्यू भी ठीक किये गए क्योंकि लंबे समय तक अटके हुए जोड़ों के कारण वे भी प्रभावित हो गए थे। कूल्हे के दोनों जोड़ों में बीमारी के कारण सब तरफ़ से लचीले कैप्सूल ने जोड़ जाम करने वाली हड्डी का स्वरूप ले लिया था , जिसके कारण दोनों जोड़ों का अस्तित्व ही समाप्त हो गया था जिसे बोनी अंकायलोसिस कहा जाता है ।अंकायलोसिस वाली हड्डियों को अत्यंत जटिल ऑपरेशन द्वारा हटाया गया और दोनों कूल्हे के जोड़ों का जटिल सरैमिक जोड़ प्रत्यारोपण किया गया । सर्जरी के बाद उसके दोनों जोड़ों का मूवमेंट सामान्य हो गया है और वह बिना सहारे के चल-फिर पा रही है। संगम अब ख़ुशी से फूली नहीं समा रही है और अपने सभी कार्य स्वयं कर पा रही है ।
Add Comment