Home » डालमिया सीमेन्ट के महेन्द्र सिंघी को पर्सन ऑफ द ईयर अवॉर्ड
Business Featured

डालमिया सीमेन्ट के महेन्द्र सिंघी को पर्सन ऑफ द ईयर अवॉर्ड

डालमिया सीमेन्ट (भारत) लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ श्री महेन्द्र सिंघी को इण्डियन सीमेन्ट रिव्यू एवं फर्स्ट कन्स्ट्रेक्शन कौंसिल ने पर्सन ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2021-22 से सम्मानित किया है । यह जानकारी डालमिया सीमेन्ट (भारत) लिमिटेड के चीफ सस्टेनेबिलिटी ऑफिसर श्री अश्विनी पाहूजा ने दी।

इस प्रतिष्ठित इण्डियन सीमेन्ट रिव्यू अवॉर्ड की स्थापना 36 वर्षों से प्रकाशित हो रही इण्डियन रिव्यू पत्रिका ने की है और इसके लिए सीमेन्ट एक्सपो-12वीं इंटरनेशनल एक्जीबिशन ने श्री सिंघी को इस अवॉर्ड के लिए नामित किया। श्री सिंघी को यह अवॉर्ड अनिल अग्रवाल, अपर सचिव, उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग ने होटल ललित में 17 दिसम्बर, 2021 को आयोजित 12वें सीमेन्ट एक्सपो में प्रदान किया ।

सिंघी को पर्सन ऑॅफ द ईयर अवॉर्ड उनके सीमेन्ट उद्योग में दी गई सराहनीय सेवाओं के लिए प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने इस उद्योग को स्थापित कर उसे विश्वस्तरीय बनाया है। उन्हें इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए लिखे गए पत्र में फर्स्ट कंस्ट्रेक्शन कौसिंल के संस्थापक अध्यक्ष श्री प्रताप पाडोडे ने लिखा है ‘‘जैसा कि आप सीमेंट उद्योग के एक दिग्गज रहे हैं और आपकी दूरदृष्टि और उपलब्धि ने उद्योग को इसके विकास में आगे बढ़ाया है, हम आपको इण्डियन सीमेन्ट रिव्यू अवॉर्ड से सम्मानित करके इस उद्योग में आपके योगदान को मान्यता देते हुए हमें काफी खुशी का अनुभव हो रहा है। ‘‘

गौरतलब है कि पर्सन ऑफ द ईयर अवॉर्ड की स्थापना इसी वर्ष की गई है और पहली बार इस सम्मान से श्री सिंघी को नवाजा गया है।