Home » लेज़ की नई पेशकश –‘वेफर स्‍टाइल’
Featured Food & Drinks

लेज़ की नई पेशकश –‘वेफर स्‍टाइल’

भारत के पसंदीदा चिप ब्रैंड लेज़ ने देशभर में अपनी लोकप्रियता में विस्‍तार करते हुए, नए फ्लैट कट चिप और सबसे पतले चिप्‍स की नई रेंज –लेज़ वेफर स्‍टाइल पेश की है। स्‍वाद से भरपूर इनोवेटिव, स्‍लीक और क्रंची अनुभव चाहने वाले ग्राहकों को लक्षित कर पेश लेज़ वेफर स्‍टाइल है हाउस ऑफ लेज़ के सबसे पतले चिप्‍स और इन्‍हें तीन स्‍वादिष्‍ट फ्लेवर्स में उपलब्‍ध कराया जाएगा – सॉल्‍ट एंड पैपर, टैंगी ट्रीट और सनड्राइड चिली,जो कि ग्राहकों को हर बाइट में कुरकुरेपन से लुभाएंगे।

बदलते स्‍वाद और बदलती फरमाइशों को खासतौर से ध्‍यान में रखकर पेश लेज़ वेफर स्‍टाइल का मकसद अलग-अलग फ्लेवर्स से ग्राहकों को ‘पेपर थिन, वेफर थिन ’  स्‍वाद का लुफ्त लेने का मौका दिलाना है।

इस लॉन्‍च के मौके पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुए अंशुल खन्‍ना, सीनियर डायरेक्‍टर एवं कैटेगरी हैड – फूड्स, पेप्सिको इंडिया ने कहा, ”बतौर मार्केट लीडर, लेज़र में हम लगातार कैटेगरी इनोवेशंस करते रहते हैं जो कि ग्राहकों की बदलती प्राथमिकताओं के अनुरूप होती हैं। हमें हाउस ऑफ लेज़ की ओर से तीन स्‍वादिष्‍ट फ्लेवर्स में ‘लेज़ वेफर स्‍टाइल’, फ्लैट-कट चिप्‍स पेश करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं। हमें पूरा यकीन है कि हमारे ग्राहक नए लेज़ वेफर स्‍टाइल को भी उसी तरह से पसंद करेंगे जैसे कि पूर्व में हमारे दूसरे इनोवेशंस पसंद करते आए हैं।”

लेज़ वेफर स्‍टाइल तीन स्‍पेशल फ्लेवर्स – सॉल्‍ट एंड पैपर, टैंगी ट्रीट और सनड्राइड चिली, में देशभर में सभी प्रमुख रिटेल तथा ई-कॉमर्स प्‍लेटफार्मों पर क्रमश: 5, 10 और 20 की कीमत पर उपलब्‍ध है। लेज़ वेफर स्‍टाइल के लिए एक नया टीवीसी कैम्‍पेन अलग-अलग प्‍लेटफार्मों पर जल्‍द जारी किया जाएगा और इसमें लेज़ के ब्रैंड एंबैसडर तथा बॉलीवुड सुपरस्‍टार आलिया भट्ट के अलावा लोकप्रिय एक्‍टर सिद्धांत चतुर्वेदी दिखायी देंगे।