भारत की प्रमुख इंफ्रा कंसल्टेंसी खिलाड़ी, ध्रुव कंसलटेंसी को भारतमाला परियोजना के तहत एक अन्य आर्डर मिला है। 48 महीने की अवधि के लिए कांट्रैक्ट की रकम 5.15 करोड रुपये होगी।
भारत की एक प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर कंसलटेंसी कंपनी, ध्रुव कंसलटेंसी सर्विसेज को महाप्रबंधक (टेक ) का कार्यालय, नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया,नई दिल्ली से एचएएम मोड ( पैकेज-ll) पर भारतमाला परियोजना के तहत पंजाब राज्य में अमृतसर- जामनगर इकोनामिक कॉरिडोर के भाग रूप में संगत कॉलम के निकट एनएच -54 पर मंडी डाबवाली भटिंडा रोड के साथ दयालपुरा भाई का के निकट भगत भाई का- बहादुर रोड से जंक्शन तक एनएच -754A के 6 लेनअमृतसर- भटिंडा ग्रीन फील्ड सेक्शन के डेवलपमेंट के लिए‘स्वतंत्र इंजीनियर’ के रूप में कंसल्टेंसी सेवाओं के लिए “ लेटर ऑफ अवार्ड (“ एलओए “)” प्राप्त हुआ है.
इस अवसर पर बोलते हुए ध्रुव कंसलटेंसी सर्विसेज लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर, श्रीमती तन्वी दंडवते औती ने कहा, “ हमें यह परियोजना अति उच्च पात्रता स्कोर के साथ प्राप्त हुई है और यह हमारी निष्पादन क्षमता के सर्वोच्च स्तर को दर्शाती है जो हमें हमारे प्रतिस्परधियों की तुलना में बढ़त प्रदान करती है.सरकार का इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर फोकस भी स्पष्ट है और जो आगामी अवधि में हमारी अनुभवी टीम और निष्पादन क्षमताओं के साथ ध्रुव कंसल्टेंसी के लिए चालक बल होगा. हम हर्षित और आश्वस्त हैं कि हमें भविष्य में भी कुछ और कॉन्ट्रैक्ट मिलता रहेगा.”
Add Comment