विश्वराज शुगर इंडस्टरीज (वीएसआईएल) ने आयल मार्केटिंग कंपनीज ( ओएमसी ) जैसे भारतपेट्रोलियम कारपोरेशन ( बीपीसीएल ), इंडियन आयल कारपोरेशन ( आईओसी ) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन ( एचपीसीएल ) के साथ कांट्रैक्ट किया है। दिसंबर 2021 से 155 करोड रुपए मूल्य के 2.50 करोड लीटर इथेनॉल की आपूर्ति करने के लिए यह कांट्रैक्ट किया गया है।
यहां वीएसआईएल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर,मुकेश कुमार ने संवाददाताओं को बताया, “ हमने गत वर्ष के 2.25 करोड लीटर इथेनॉल की आपूर्ति की तुलना में दिसंबर 2021 से 2.50 करोड़ लीटर इथेनॉल की आपूर्ति के लिए आयल मार्केटिंग कंपनीज ( ओएमसी ) जैसे बीपीसीएल, आईओसी और एचपीसीएल के साथ कांट्रैक्ट किया है।”
मुकेश कुमार ने कहा कि इस वर्ष हम ओएमसी को इथेनॉल की आपूर्ति में 4-5 प्रतिशत का उछाल देख रहे हैं और मार्च 2022 तक 1 करोडलीटर आपूर्ति करने की और शेष 1.50 करोडलीटर नवंबर 2022 तक आपूर्ति करने की उम्मीद कर रहे हैं।
अधिक इथेनॉल की आपूर्ति और बढ़ते हुए चीनी उत्पादन के साथ विश्वराज शुगर की मार्च 2022 मेंगत वर्ष के 426 करोड़ रुपए की तुलना में 500 करोड़ रुपए का टर्नओवर करने की योजना है। कंपनी कर्नाटक के बेलगाम जिले में 150 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से डिस्टलरी यूनिट की क्षमता 150 केएलपीडी बढ़ा रही है. विस्तार के बाद कंपनी की कुल इथेनॉल क्षमता 250 केएलपीडी होगी.इसके लिए पर्यावरण मंजूरी फरवरी 2022 तक प्राप्त होने की उम्मीद है।
विश्वराज शुगर इंडस्ट्रीज चीनी, पावर औरइथेनाल का उत्पादन करने वाली समन्वित चीनी कंपनी है। कंपनीमोलासिसऔर चीनी सिरप से रेक्टिफाइड स्प्रिट, अनहाइड्रसइथेनॉल और एक्स्ट्रा – न्यूट्रल स्प्रिट जैसे डिस्टलरी प्रोडक्ट का निर्माण करती है। कंपनी ने कर्नाटक में डिस्टलरी सुविधा के साथ ग्रीन फील्ड चीनी फैक्ट्री स्थापित करने के लिए 250 करोड़ रुपए की विस्तार योजना भी तैयार की है।
कुमार ने कहा की चीनी का भाव अक्टूबर-नवंबर में मंदा रहा लेकिन जनवरी की समाप्ति से वह मजबूत रह सकता है। भारत और थाईलैंड द्वारा ज्यादा निर्यात के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चीनी काभाव बढ़ने की संभावना है।
Add Comment