Home » निसान इंडिया ने ‘निसान सर्कल प्रोग्राम’ पेश किया
Automobile Featured

निसान इंडिया ने ‘निसान सर्कल प्रोग्राम’ पेश किया

निसान इंडिया ने निसान मैगनाइट की पहली सालगिरह के मौके पर ग्राहकेां के लिए ”निसान सर्कल प्रोग्राम’’ शुरू करने की घोषणा की है। ग्राहकों को केंद्र में रखकर पेश किया गया निसान सर्कल प्रोग्राम उन्‍हें ब्रैंड से जुड़ने और उसके साथ अधिक मजबूत रिश्‍ता कायम करने में मददगार होगा।

निसान इंडिया की वेबसाइट पर इस प्रोग्राम से वे ग्राहक जुड़ सकते हैं जो निसान मैगनाइट या किक्‍स मॉडलों के मालि‍क हैं या उनकी बुकिंग करवा चुके हैं। निसान सर्कल प्रोग्रामके तहत् नामांकित ग्राहकों को मासिक एक्‍सक्‍लुसिव ऑफर्स का लाभ मिलेगा और साथ ही वे रिवार्ड प्‍वाइंट्स भी अर्जित कर सकते हैं, जिनके बदले निश्चित लाभ लिए जा सकते हैं। निसान सर्कल प्रोग्राम के लिए रजिस्‍टर करवाने वाले ग्राहक अपने निश्चित लाभ को निसान वेबसाइट पर रिवार्ड स्‍टोर के जरिए रिडीम करवा सकते हैं, जहां उन्‍हें ट्रैवल, फूड और बेवेरेजेस, अपैरेल, इलैक्‍ट्रॉनिक्‍स तथा अन्‍य कई ब्रैंड्स के वाउचर्स दिए जाएंगे।

ग्राहक अपने रिवार्ड प्‍वाइंट्स को पेटीएम कैश में भी कन्‍वर्ट करवा सकते हैं जिनके बदले केवल निसान डीलरशिप से वे निसान जेन्विन एक्‍सेसरीज़ और अन्‍य मूल्‍य-वर्धित सेवाएं खरीद सकते हैं। जो ग्राहक अपने दोस्‍तों तथा परिजनों को निसान रेफर करेंगे वे भी अतिरिक्‍त रेफरल बोनस प्राप्‍त करने के पात्र होंगे और इसके लिए उन्‍हें निसान वेबसाइट पर अपना संपर्क विवरण भरना होगा। निसान सर्कल प्रोग्राम के ग्राहक रेफर्ड वाहनों की डिलीवरी के बाद अपने प्‍वाइंट्स रिडीम करवा सकते हैं और क्रेडिट होने के बाद ये प्‍वाइंट्स एक साल तक वैध माने जाएंगे।

राकेश श्रीवास्‍तव, प्रबंध निदेशक, निसान मोटर इंडिया लिमिटेड ने कहा, ”हमारे सभी प्रयासों के केंद्र में ग्राहक ही होते हैं। निसान मैगनाइट की पहली वर्षगांठ का जश्‍न मनाने के लिए हमने निसान सर्कल प्रोग्राम पेश किया है जो कि निसान के साथ हमारे ग्राहकों के जुड़ाव के बदले उन्‍हें पुरस्‍कृत करने की हमारी पहल है।”

ऑल-न्‍यू निसान मैगनाइट सर्वश्रेष्‍ठ और सबसे कम रख रखाव लागत यानि 30 पैसे/किमी (50,000 किलोमीटर के लिए) के साथ आती है। इस के साथ 2 साल (50,000 किमी) की वारंटी मिलती है, जिसे मामूली खर्च पर 5 वर्षों (100,000 किमी) के लिए बढ़ाया जा सकता है। निसान के उपभोक्‍ता निसान सर्विस हब या निसान कनेक्ट के ज़रिए सर्विस की बुकिंग कर सकते हैं और निसान सर्विस कॉस्टकैल कुलेटर के ज़रिए सर्विस में लगने वाले खर्च की ऑनलाइन जानकारी ले सकते हैं। इससे पूरी प्रक्रिया बहुत पारदर्शी हो जाती है और इसे निसान के 1500 से ज़्यादा शहरों में उपलब्ध 24/7 रोड साइड असिस्टेंस का भी सहयोग मिलता है।