Home » इसुजु मोटर्स ने शुरू किया ‘इसुजु आई-केयर विंटर सर्विस कैम्प’
Automobile Featured

इसुजु मोटर्स ने शुरू किया ‘इसुजु आई-केयर विंटर सर्विस कैम्प’

सबसे बेहतर सर्विस और स्वामित्व का अनुभव देने की इसुजु की प्रतिबद्धता को पुष्‍ट करने के अपने प्रयास में, इसुजु मोटर्स इंडिया पूरे देश में ‘इसुजु आई-केयर विंटर सर्विस कैम्प’ चलाएगा। यह कैम्प कंपनी की इसुजु डी-मैक्स पिक-अप्स और एसयूवी रेंज के लिये है। इस सर्विस कैम्प का उद्देश्य ग्राहकों को बेहतरीन लाभ और देशभर में इस मौसम में परेशानी-मुक्त ड्राइविंग का अनुभव प्रदान करने के लिये प्रीवेंटिव मेंटेनेंस चेक्स प्रदान करना है।

13 से 24 दिसंबर, 2021 (दोनों दिन शामिल) के बीच, ‘इसुजु केयर’ की एक पहल, विंटर सर्विस कैंप का इंतजाम इसुजु के सभी अधिकृत डीलर सर्विस आउटलेट्स पर किया जायेगा। इस अवधि के दौरान, ग्राहक अपने वाहनों के लिये विशेष ऑफर्स और लाभ भी ले सकते हैं।

यह विंटर सर्विस कैम्प अहमदाबादअनंतपुरबेंगलुरूबिमावरमभुजकालीकट, चेन्नईकोयंबटूरदिल्लीदीमापुर, गांधीधामगोरखपुरगुरुग्राम, गुवाहाटी, हैदराबादइंदौरजयपुरजालंधरजोधपुरकोच्चिकोलकाताकुरनूललखनऊमदुरैमैंगलोरमेहसाणामोहालीमुंबईनागपुरनेल्लोरनोएडापुणेरायपुरराजमुंदरीराजकोटसिलीगुड़ीसूरततिरुपतित्रिवेंद्रमवडोदराविजयवाड़ा और विशाखापत्तनम में स्थित इसुजु की सभी अधिकृत सर्विस फैसिलिटी पर आयोजित किया जायेगा।

सर्विस बुकिंग के लिये ग्राहक नजदीकी इसुजु डीलर आउटलेट पर कॉल कर सकते हैं या https://isuzu.in/service-booking/ पर जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लियेग्राहक 1800 4199 188 (टोल-फ्री) पर संपर्क कर सकते हैं।