देश की पहली स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर और स्थापना के बाद से ही सबसे बड़ी निर्यातक ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने आज भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी रिवॉल्यूशन को आगे बढ़ाने के लिए अपने रोडमैप की घोषणा की। इसके तहत 2028 तक भारतीय बाजार के लिए बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (बीईवी) लाइन अप को 6 व्हीकल तक विस्तार दिया जाएगा। इसके अलावा, ह्यूंडई स्मार्ट भारतीय ग्राहकों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए भारत में अपना डेडिकेटिड बीईवी प्लेटफॉर्म – ई-जीएमपी भी पेश करेगी।
इस घोषणा पर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ श्री एसएस किम ने कहा, “2019 में भारत की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी – कोना इलेक्ट्रिक की लॉन्चिंग के साथ ह्यूंडई भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्रांति में सबसे आगे रही है। ह्यूंडई मोटर इंडिया पिछले ढाई दशकों में सबसे नवीन और तकनीकी रूप से उन्नत मोबिलिटी सॉल्यूशन के साथ ग्राहकों को प्रसन्न कर रही है। मोबिलिटी स्पेस को नए सिरे से परिभाषित करने के अपने प्रयास के तहत आज हम 2028 तक भारतीय बाजार के लिए अपनी बीईवी लाइन-अप को 6 व्हीकल तक विस्तारित करने की घोषणा के साथ भारतीय ग्राहकों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित कर रहे हैं। हम लोगों को मोबिलिटी से आगे का अनुभव दे रहे हैं और इंटेलिजेंट टेक्नोलॉजी, सस्टेनेबिलिटी और इनोवेशन पर हमारा जोर है। इस विचार को ध्यान में रखते हुए हम भारत में बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए अपने डेडिकेटिड बीईवी प्लेटफॉर्म – ई-जीएमपी के साथ-साथ मॉडिफाइड प्लेटफॉर्म भी पेश करेंगे। ह्यूंडई भारत में बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाते हुए एक उज्जवल और बेहतर कल के परिवर्तन का आधार बनेगी।”
इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) ह्यूंडई, मोटर ग्रुप ने वैश्विक स्तर पर भविष्य के इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए अपने ई-जीएमपी डेडिकेटिड बीईवी प्लेटफॉर्म का प्रदर्शन किया, जो ब्रांड के लिए एक नए युग का प्रतीक है। पंप-टू-प्लग क्रांति को आगे बढ़ाते हुए ह्यूंडई इस डेडिकेटिड बीईवी प्लेटफॉर्म के साथ भविष्य के इलेक्ट्रिक व्हीकल के विकास में अग्रणी होगी। इस डेडिकेटिड प्लेटफॉर्म पर बैटरी, मोटर और पावर इलेक्ट्रिक सिस्टम समेत व्हीकल चेसिस उपलब्ध होंगे। विस्तार की संभावनाओं के साथ यह प्लेटफॉर्म विभिन्न प्रकार के वाहनों की रीढ़ बनेगा। ई-जीएमपी पर विकसित इनोवेटिव इंटीरियर पैकेजिंग व्हीकल्स में फ्लैट फ्लोर, स्लिम कॉकपिट और फ्लेक्सिबल व स्पेशियस केबिन का विकल्प होगा। ई-जीएमपी को 4 प्रमुख स्तंभों पर विकसित किया गया है:
मॉड्यूलरिटी – एक प्लेटफॉर्म जहां कई बॉडी टाइप्स का विकल्प होगा, मॉड्यूलराइज्ड बैटरी सिस्टम होगा और बीईवी कंपोनेंट शेयरिंग में अधिक तालमेल बनेगा।, विश्वसनीयता – लो सेंटर ऑफ ग्रेविटी, अल्ट्रा हाई स्ट्रेंथ स्टील के उपयोग और 8-पॉइंट बैटरी माउंटिंग के साथ ई-जीएमपी भविष्य के अत्यधिक विश्वसनीय बीईवी का मार्ग प्रशस्त करेगा।, उपयोगिता : फ्लैट फ्लोर और फ्लैक्सिबल सीटिंग लेआउट के साथ साथ स्लाइडिंग कंसोल व स्लाइडिंग सेकेंड रो वाले इनोवेटिव इंटीरियर स्पेस के साथ ई-जीएमपी उपयोगिता के एक नए आयाम की शुरुआत करेगा।, प्रदर्शन – 77.4 kWh तक की बड़ी बैटरी क्षमता, 2WD / 4WD क्षमता, बेहतर हैंडलिंग और 260 किमी / घंटा की शीर्ष गति प्राप्त करने की क्षमता के साथ ई-जीएमपी फन-टू-ड्राइव इलेक्ट्रिक व्हीकल के नए युग में कदम रखेगा।
2028 तक 6 बीईवी की लाइन-अप भारतीय बाजार की विविधता के अनुरूप ह्यूंडई की 6 बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल की लाइन-अप भारत में मास मार्केट और मास प्रीमियम सेग्मेंट सहित कई सेग्मेंट की जरूरत को पूरा करेगी। ग्राहकों को और अधिक प्रसन्न करने के लिए ह्यूंडई 2028 इन बीईवी को एसयूवी बॉडी शेप सहित विभिन्न बॉडी स्टाइल में पेश करेगी, जिससे ग्राहकों को चुनने के लिए मॉडल की एक विस्तृत श्रृंखला मिलेगी।
मेक-इन-इंडिया के लिए प्रतिबद्धता के 25 वर्ष पिछले ढाई दशकों में ह्यूंडई मोटर इंडिया मैन्युफैक्चरिंग में उत्कृष्टता के साथ मोटर वाहन उद्योग का नेतृत्व करके मेक-इन-इंडिया रिवॉल्यूशन को बढ़ावा दे रही है। इलेक्ट्रिफिकेशन के सरकार के दृष्टिकोणके अनुरूप ह्यूंडई ने एक ठोस बीईवी रोडमैप के विकास की दिशा में काम किया है जो बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए मैन्युफैक्चरिंग तालमेल के लोकलाइजेशन पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारत में इलेक्ट्रिफिकेशन इकोसिस्टम में जान फूंक देगा।
इलेक्ट्रिक व्हीकल इन्फ्रास्ट्रक्चर ह्यूंडई मोटर इंडिया भारत में बीईवी को व्यापक रूप से अपनाने के लिए रणनीतिक सहयोग के साथ भारत में बीईवी इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास की दिशा में काम करेगी। ह्यूंडई मोटर इंडिया एक ग्राहक केंद्रित बीईवी चार्जिंग सॉल्यूशन के विकास की दिशा में काम करेगी, जिसमें निम्नलिखित पर ध्यान दिया जाएगा: होम चार्जिंग, पब्लिक चार्जिंग स्टेशन, एचएमआईएल डीलर नेटवर्क पर चार्जिंग सुविधा, चौबीसों घंटे रोड साइड असिस्टेंस के साथ मन की शांति।
Add Comment